16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूमूल की कुर्बानी को याद कर दी गयी श्रद्धांजलि

उलीडीह में शहीद रूमूल सावैयां का शहादत दिवस मना

2015 में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हो गये थे

प्रतिनिधि, तांतनगर

तांतनगर प्रखंड के उलीडीह में रविवार को शहीद रूमूल सावैयां का शहादत दिवस मनाया गया. शहादत दिवस पर सामाजिक, बुद्धिजीवी, पुलिस प्रशासन ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान शहीद रूमूल सावैयां की कुर्बानी को याद किया. लोगों ने उनकी शहादत पर दो मिनट का मौन धारण किया. पुलिस प्रशासन की ओर से शहीद रूमूल सावैयां के परिवारवालों को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया. परिवार वालों में शहीद रूमूल सावैयां के पिता सिंगराय सावैंया, माता लुदरी कुई, पुत्र अजीत सावैयां व अमित सावैयां थे. श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले में सुखलाल सरदार, गणेश गोप आदि मौजूद थे.

युवा महासभा ने दी श्रद्धांजलि

आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अध्यक्ष शेर सिंह बिरुवा के नेतृत्व में शहीद रूमूल सावैयां को श्रद्धांजलि दी गयी. उलीडीह में शहीद स्मारक व उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में युवा महासभा अध्यक्ष शेर सिंह बिरूवा, सचिव ओयबन हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष सत्यभरत बिरूवा शामिल थे. रूमूल सावैयां के स्मारक पर सनराइजर्स क्लब उलीडीह की ओर से फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि शहीद रूमूल सावैयां खूंटी जिला के दुलमी पहाड़ी में 2015 में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए थे. वह झारखंड पुलिस के सिपाही थे.

शहीद रूमूल सवैंया का पुलिस प्रशासन रहेगा ऋणी : एसपी

तांतनगर ओपी क्षेत्र उलीडीह में शहीद रूमूल सावैयां के शहादत दिवस पर उलीडीह में पुलिस अधीक्षक अशुतोष शेखर ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कहा शहीद रूमूल सावैयां का बलिदान का पुलिस प्रशासन हमेशा ऋणि रहेगा. शहीद सावैयां की कुर्बानी हमेशा प्रेरणा देती रहेगी. श्रद्धांजलि सभा में शहीद रूमूल सावैंया के पिता सिंगराय सावैंया, माता लुदरी कुई, अमित सावैयां व अजीत सावैयां दोनों पुत्र को पुलिस अधीक्षक अशुतोष शेखर द्वारा सम्मानित किया. श्रद्धांजलि देने वालों में डीएसपी अशोक कुमार, सार्जेंट मेजर मनसूर गोप, मंझारी थाना प्रभारी मनदीप उरांव, तांतनगर ओपी प्रभारी मेघनाथ मंडल, सुखलाल सरदार, परमेश्वर गोप, शेर सिंह बिरूवा, ओयबोन हेम्ब्रम, गणेश गोप, मनोज गोप ने श्रद्धांजलि दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें