22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाषण प्रतियोगता : महिला काॅलेज की दो छात्राएं रांची में पुरस्कृत

मादक पदार्थों के उपयोग को समाप्त करने को लेकर रांची में आयोजित प्रतियोगिता में महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड विभाग की दो छात्राओं ने कॉलेज समेत जिले का नाम रोशन किया है.

प्रतिनिधि, चाईबासा

मादक पदार्थों के उपयोग को समाप्त करने को लेकर रांची में आयोजित प्रतियोगिता में महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड विभाग की दो छात्राओं ने कॉलेज समेत जिले का नाम रोशन किया है. विभाग की छात्रा एंजेल दादेल को भाषण में द्वितीय व राजनीति विभाग की छात्रा प्रियंका कुमारी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है. नशे के विरुद्ध आयोजित जागरूकता अभियान के अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़, कबड्डी, खो-खो, पेंटिंग, नुक्कड़, नाटक, योगा, भाषण आदि का आयोजन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी (रांची) में किया गया. कार्यक्रम में कई जिलों से प्रतिभागी सम्मिलित हुए. जिसमें महिला कॉलेज की छात्राएं सफल हुईं. उनकी सफलता के लिए महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने गुरुवार को दोनों छात्राओं को सम्मानित किया. मौके पर इग्नू के रजिस्ट्रार, डॉ अर्पित सुमन, डॉ ओनिमा मानकी, डॉ सुचिता बाड़ा, बबीता कुमारी, शीला समद, सितेंद्र रंजन, मदन मोहन, डॉ रुबि कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें