13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

858 स्कूलों में 1231 मतदान केंद्र बनाये गये

सिंहभूम सीट पर 13 मई को होगी वोटिंग

-सिंहभूम सीट पर 13 मई को होगी वोटिंग, सभी स्कूलों में तैयारी शुरू

-बूथों पर शौचालय, रैंप, पेयजल, बिजली व फर्नीचर की होगी सुविधा

चाईबासा.

सिंहभूम लोकसभा चुनाव-2024 की चुनाव तिथि 13 मई को निर्धारित की गयी है. जिसमें जिले के 858 स्कूलों में 1231 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. चुनाव के लिए इन सभी स्कूलों में आवश्यक सुविधाएं बहाल की जायेंगी. इसकी जानकारी डीइओ टोनी प्रेमराज टोप्पो ने दी है. उन्होंने बताया कि मतदान में शामिल होने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखने के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. जानकारी के अनुसार, जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों व 18 प्रखंडों के 1231 स्कूली बूथों पर मतदान कराया जायेगा. जिनमें स्कूलों में प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च विद्यालय शामिल हैं. जहां 52 चाईबासा विधानसभा के लिए 171 स्कूल, 53 मझगांव विधानसभा के लिए 169 स्कूल, 54 जगन्नाथपुर विधानसभा के लिए 149 स्कूल, 55 मनोहरपुर विधानसभा के लिए 203 व 56 चक्रधरपुर विधानसभा के लिए 166 स्कूलों में मतदान केंद्र बनेंगे. सभी बूथों पर शौचालय, रैंप, पेयजल, बिजली व फर्नीचर की सुविधा बहाल की जाएगी.

विधानसभा स्कूलों में बूथों की संख्या52 चाईबासा 27153 मझगांव 26654 जगन्नाथपुर 22355 मनोहरपुर 25256 चक्रधरपुर 219विधानसभा में प्रखंडवार स्कूल बूथों की संख्याविधानसभा : चाईबासाप्रखंड स्कूली बूथसदर 133झींकपानी 50हाटगाम्हरिया 38टोंटो 50विधानसभा : मझगांवप्रखंड स्कूली बूथतांतनगर 59मंझारी 62हाटगाम्हरिया 24कुमारडुंगी 54मझगांव 67विधानसभा : जगन्नाथपुरप्रखंड स्कूली बूथमनोहरपुर 34नोवामुंडी 91जगन्नाथपुर 85टोंटो 6गोइलकेरा 7विधानसभा : मनोहरपुरप्रखंड स्कूली बूथगुदड़ी 28गोइलकेरा 61सोनुवा 62बंदगांव 12आनंदपुर 39मनोहरपुर 50विधानसभा: चक्रधरपुरप्रखंड स्कूली बूथबंदगांव 57चक्रधरपुर 162छांव की होगी व्यवस्था, इएलसी के कैडर करेंगे सहयोगडीइओ ने कहा सभी बूथों पर गर्मी को देखते हुए छांव की सुविधा बहाल की जाएगी. जहां छांव नहीं होगी, वहां टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, सभी स्कूली बूथों पर इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के कैडर उपस्थित रहेंगे. जो दिव्यांग समेत अन्य मतदाताओं की मदद के लिए तैनात रहेंगे.

कोट:

जिले के 858 स्कूलों में 1231 बूथ बनाये जायेंगे. उनमें सारी जरूरी सुविधाएं बहाल की जायेंगी.

-टोनी प्रेमराज टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प.सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें