चक्रधरपुर. शहर का तापमान लगातार बढ़ते जा रहा है. आसमान से आग बरस रही है. सुबह 10 बजे से लू चलना शुरू हो जाता है. ऐसे में स्कूली बच्चों को लू से बचाने के लिए पहले ही विद्यालय संचालन का समय बदल कर सुबह 7 से 11.30 बजे तक कर दिया गया है. बच्चे लू की चपेट में नहीं आयें, इसके लिए स्कूल अवधि में दो बार वॉटर बेल बजाने का आदेश दिया गया है. सुबह 8.30 बजे और 10.30 बजे दो बार वॉटर बेल बजाकर बच्चों को स्वच्छ पानी पिलाने को कहा गया है. मध्याह्न भोजन में नींबू-पानी. नमक-चीनी का घोल, चना-गुड़, कच्चा आम-सत्तू का शर्बत तथा ओआरएस का घोल आदि की व्यवस्था करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है