12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम में डायन बताकर महिला को पेड़ में बांधकर पीटा, हालत गंभीर, पति की मौत के लिए ठहराया जिम्मेदार

पश्चिमी सिंहभूम में डायन बताकर एक महिला को पेड़ में बांधकर पीटा गया. इससे उसकी हालत गंभीर हो गयी है. पति की मौत के लिए इसे जिम्मेदार ठहराया गया और पिटाई की गयी.

तांतनगर (पश्चिमी सिंहभूम): झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना क्षेत्र में मां, बेटे व बेटी ने एक 50 वर्षीय महिला को डायन बताकर जमकर पीटा. इससे उसकी हालत गंभीर हो गयी है. सुबह ग्रामीणों की सहायता से महिला को मंझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. इस मामले में पीड़िता ने तीन लोगों के खिलाफ डायन का आरोप लगाकर जानलेवा हमला करने की शिकायत थाने में की है. मंझारी थाना प्रभारी मनदीप उरांव ने कहा कि कुछ लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट की है. केस दर्ज होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पेड़ में रस्सी से बांधकर पीटा
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को आरोपी मंजू कुकंल उर्फ बिरूवा, रीना बिरूवा (मंजू कुकंल की बेटी) व सूरज बिरूवा (मंजू कुकंल का बेटा) ने महिला को पेड़ में रस्सी से बांध कर जमकर पीटा. शाम होने पर पिटाई करते हुए गांव की सीमा तक ले जाया गया. इतने में भी मन नहीं भरा तो मरा समझकर खेत में ही छोड़ दिया. रविवार की सुबह कुछ ग्रामीण लघुशंका के लिए खेत की तरफ गए तो महिला को खेत में बेहोश पड़ा पाया. देखा तो महिला की सांसें चल रही थीं. ग्रामीणों की सूझबूझ से महिला को तत्काल मंझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां महिला का इलाज चल रहा है. मंझारी पुलिस ने पीड़ित महिला का बयान लिया है.

क्या है मामला
आरोपी मंजू कुकंल उर्फ बिरूवा के पति स्व शिवशंकर बिरूवा टीबी की बीमारी से ग्रस्त थे. उनकी देखभाल के लिए आरोपी मंजू कुकंल ही पीड़िता को दो माह पहले ओडिशा से लायी थी. शिवशंकर बीते शुक्रवार को मर गया. पति के मर जाने पर मंजू ने किसी ओझा-गुनी से दिखवाया. इसके बाद पीड़िता को ही अपने पति की मौत की वजह बताकर पीटने लगी और बोली कि तुम भी जीने लायक नहीं हो.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी
मंझारी थाना प्रभारी मनदीप उरांव ने कहा कि कुछ लोगों ने एक महिला के साथ मारपीट की है. फिलहाल पीड़ित महिला मंझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत है. ठीक से बोल नहीं पा रही है. आरोपियों को भी थाने बुलाया गया है. मामला दर्ज नहीं किया गया है. मामला दर्ज होते ही आगे की कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें