चाईबासा. पांड्राशाली ओपी के ऐदलबेड़ा के पास अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा घायल हो गया है. मृतक की पहचान पांड्रासाली ओपी के बनाबींज गांव निवासी सतारी गोप (25) के रूप में की गयी है. वहीं घायल बुधन सिंह प्रधान टोंटो थाना क्षेत्र के पेरतोल गांव का रहने वाला है. दोनों को घटनास्थल से उठाकर आनन-आनन में सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सतारी गोप को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल बुधन सिंह प्रधान का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना रविवार शाम करीब 4.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार सतारी व बुधन दोनों स्कूटी से किसी काम से चक्रधरपुर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ऐदलबेड़ा पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार कर भाग गया. स्कूटी सतारी गोप चला रहा था. वह एक बच्चे का पिता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है