25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: कांटाटोली फ्लाईओवर का काम अगस्त तक होगा पूरा, सीएम चंपाई सोरेन ने हर हफ्ते मांगी प्रगति रिपोर्ट

रांची में कांटाटोली फ्लाईओवर का काम तेजी से चल रहा है. जुडको के अधिकारियों ने सीएम चंपाई सोरेन को बताया कि अगस्त तक काम पूरा हो जाएगा.

रांची: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कांटाटोली फ्लाईओवर की कार्य प्रगति को लेकर शनिवार को जुडको के अधिकारियों तथा कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस मौके पर सीएम ने जुडको के अधिकारियों से पूछा कि फ्लाईओवर का निर्माण कब तक पूरा हो जायेगा. इस पर अधिकारियों ने कहा कि अगस्त 2024 तक कांटाटोली फ्लाईओवर का काम पूरा हो जायेगा. इस पर सीएम ने कहा कि फ्लाईओवर के निर्माण की प्रगति रिपोर्ट हर सप्ताह मुझे भेजें, ताकि इसकी विस्तृत समीक्षा हो सके. जरूरत पड़ने पर आवश्यक निर्देश भी दिये जा सकेंगे. उन्होंने अधिकारियों को और तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने को कहा.

निर्माण में नहीं हो देरी
सीएम चंपाई सोरेन ने स्पष्ट रूप से कहा कि पहले ही इसके निर्माण में विलंब हो चुका है. अब नहीं हो. इसका ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि यह फ्लाइओवर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए काफी अहमियत रखता है. इसका निर्माण हो जाने पर लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी. बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव -सह- प्रबंध निदेशक जुडको अरवा राजकमल व जुडको के अधिकारी तथा निर्माण कार्य कर रही कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे.

जमीन अधिग्रहण और यूटिलिटी शिफ्टिंग के कारण हुआ देर
मुख्यमंत्री को जुडको के अधिकारियों ने बताया कि कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण तीव्रता से हो रहा है. यह अगस्त तक बन जायेगा. मुख्यमंत्री श्री सोरेन को उन्होंने बताया कि जमीन अधिग्रहण और यूटिलिटी शिफ्टिंग में विलंब होने की वजह से फ्लाइओवर का निर्माण कार्य प्रभावित हुआ.

छह मार्च को सीएम ने किया था कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने छह मार्च को कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था. उन्होंने अधिकारियों को इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें