21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदने से पहले जान लें भाव, ठग नहीं सकेंगे जौहरी

Gold Rate On Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर आप भी सोना या चांदी की खरीद करने जा रहे हैं, तो उससे पहले इन दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम की जानकारी हासिल कर लें. खरीदारी करने के वक्त दाम के नाम पर जौहरी आपकी ठगी नहीं कर सकेंगे.

Gold Rate On Akshaya Tritiya: आज 10 मई 2024 को देशभर में अक्षय तृतीया का व्रत बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सोना, चांदी, प्लैटिनम, पीतल, कांसा, तांबा आदि के सामान खरीदने की परंपरा है. खासकर, सोना और चांदी की खरीद करना शुभ माना जाता है. अगर अक्षय तृतीया पर आप भी सोना या चांदी की खरीद करने जा रहे हैं, तो उससे पहले इन दोनों बहुमूल्य धातुओं के दाम की जानकारी हासिल कर लें. खरीदारी करने के वक्त दाम के नाम पर जौहरी आपकी ठगी नहीं कर सकेंगे. आइए, जानते हैं कि देश के सबसे बड़े दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना चांदी का भाव क्या है, इसी बाजार भाव के आधार पर देश के अन्य राज्यों में सोना चांदी के भाव तय किए जाते हैं.

दिल्ली में सोना-चांदी सस्ता

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी की वजह से गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली में सोने की कीमत 50 रुपये की गिरावट के साथ 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. बुधवार के कारोबारी सत्र में यह 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,500 रुपये लुढ़ककर 83,200 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 84,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी के अनुसार, दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 50 रुपये कम है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना सस्ता

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स (जिंस बाजार) में हाजिर सोना 2,308 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से दो डॉलर की गिरावट है. सौमिल गांधी ने कहा कि सोने में 2,300 डॉलर प्रति औंस से ऊपर एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव रहा, जहां निवेशक अमेरिकी मुद्रास्फीति और फेडरल रिजर्व के ब्याज दर रुख के बारे में नए संकेतों की तलाश में थे. चांदी भी मामूली तेजी के साथ 27.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 27.15 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

वायदा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट

इसके अलावा, कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटा दिया, जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 31 रुपये की गिरावट के साथ 71,096 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 31 रुपये की गिरावट के साथ 71,096 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 15,605 लॉट का कारोबार हुआ.

वायदा बाजार में चांदी हो गई महंगी

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से गुरुवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 444 रुपये की तेजी के साथ 83,438 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 444 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,438 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 26,382 लॉट का कारोबार हुआ.

अक्षय तृतीया के दिन इस शुभ मुहूर्त पर खरीदें गोल्ड, घर में बढ़ेगा धन-वैभव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें