14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने एक भी ऐसा काम नहीं किया है, जो अपनी उपलब्धि में गिना सके: सु्प्रियो भट्टाचार्य

जमशेदपुर:झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटशिला के मउभंडार में चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा में उनके संबोधन की भाषा को सुनकर ही लगता है कि भाजपा में अब छटपटाहट शुरू हो गयी है. यह छटपटाहट लाजिमी भी है. क्योंकि जिस जगह […]

जमशेदपुर:झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घाटशिला के मउभंडार में चुनावी सभा को संबोधित किया. चुनावी सभा में उनके संबोधन की भाषा को सुनकर ही लगता है कि भाजपा में अब छटपटाहट शुरू हो गयी है. यह छटपटाहट लाजिमी भी है. क्योंकि जिस जगह पर प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा किया, वहां के लोगों के लिए सांसद विद्युतवरण महतो ने कुछ भी नहीं किया. वहां हिन्दुस्तान कॉपर का राखा तांबा खान, सुरदा तांबा खान व मुसाबनी तांबा खान बंद हो गये हैं. हजारों श्रमिकों के साथ उनके परिवार जन दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं. भाजपा ने वहां के लोगों के साथ छल किया है. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने साकची स्थित विधायक मंगल कालिंदी के आवासीय कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा की झूठ को समझ चुके हैं. इसलिए वे उनकी बहाकावे में आने वाले नहीं है. भाजपा ने जनता के लिए जब कुछ किया ही नहीं है तो उन्हें जनता से वोट मांगने का भी अधिकार नहीं है. भाजपा के पास कुछ कहने तक के लिए कुछ नहीं है. संवाददाता सम्मेलन में जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती व विधायक मंगल कालिंदी भी मौजूद थे.
भाजपा के कार्यकाल में कितने निवेशक आये, बताये
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसके लिए रोड शो भी किया गया था. कई बड़े-बड़े उद्योगपतियों को भी इसमें बुलाया गया था. लेकिन उनके कार्यकाल में कितने निवेशक आये, यह सार्वजनिक किया जाये. धरातल की हकीकत तो यही है कि भाजपा के कार्यकाल में एक भी निवेशक नहीं है. हेमंत सोरेन के कार्यकाल में अच्छा काम हुआ है. उनके काम से घबराकर ही उन्हें जेल में डालने काम किया गया है.
भाजपा के कार्यकाल में फोरलेन सड़क तक नहीं बन पा रहा था
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में फोरलेन सड़क तक नहीं बन पा रहा था. लेकिन हेमंत सोरेन ने नितिन गड़करी के साथ मिलकर सारी बाधाओं को दूर किया और फोरलेन को धरातल पर उतारने का काम किया. फोरलेन को बनवाने का श्रेय हेमंत सोरेन व गड़करी को जाता है. भाजपा कुछ करती नहीं है, लेकिन बिना काम किये श्रेय लेने में आगे रहती है. इस राज्य के युवा, किसान व आम नागरिक भाजपा के कथनी और करनी को जान चूके हैं.
कुणाल षाडंगी ने भाजपा से परेशान हो पार्टी से इस्तीफा दिया
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि तेज तर्रार युवा नेता कुणाल षाडंगी के भाजपा को छोड़ने की जानकारी मिल रही है. यह तो आज नहीं तो कल होना ही था. क्योंकि युवाओं को जहां सम्मान नहीं मिलेगा, वहां उनके ठहरने का तो कोई सवाल ही नहीं उठता है. भाजपा के रवैये से युवाओं में सबसे ज्यादा आक्रोश है. भाजपा रोजगार व महंगाई को लेकर बात नहीं करती है. युवा सबसे ज्यादा बेरोजगार हो गये हैं.
प्रलोभन देकर लोगों को चुनावी सभा में लाया
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चुनावी जनसभा में लोगों को प्रलोभन देकर लाया गया था. चुनावी जनसभा में जितने भी लोग थे, उनमें ज्यादातर लोग पश्चिम बंगाल के थे. जिनको जमशेदपुर लोकसभा चुनाव से कोई लेना देना नहीं है. भाजपा यहां लाख प्रयास कर ले, उनकी दाल यहां नहीं गलने वाली है. क्योंकि यहां की मिट्टी में लोहा और तांबा है. झामुमो व इंडिया गठबंधन में सभी छह विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हर विधानसभा क्षेत्र में लीड के साथ जीत दर्ज करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें