Lok Sabha Election 2024: आज यानी शनिवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है. बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी. उम्मीद की जा रही है कि कल की बैठक के बाद कांग्रेस बचे हुए सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि बैठक में यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट पर भी उम्मीदवारों के नाम को लेकर पार्टी फैसला कर सकती है. दरअसल, बीते काफी दिनों से रायबरेली और अमेठी की सीट को लेकर असमंजस है. मीडिया गलियारों में चर्चा है कि अमेठी से एक बार फिर राहुल गांधी चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, रायबरेली से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही है.
नामांकन प्रक्रिया हो गई है शुरू
गौरतलब है कि अमेठी और रायबरेली के लिए नामांकन शुक्रवार (26 अप्रैल) से ही शुरू हो चुका है. ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस आज की बैठक के बाद इन दोनों सीटों से प्रत्याशियों का नामों का ऐलान कर देगी. दरअसल, राहुल और प्रियंका को लेकर पार्टी कुछ फैसला ले सकती है. इसी कारण अभी तक इस सीट से कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है. हालांकि इसकी पूरी जानकारी आज के बैठक के बाद ही मिल सकती है. गौरतलब है कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. आज यहां वोटिंग हो गई है.
2019 में अमेठी से चुनाव हार गये थे राहुल गांधी
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी अमेठी सीट से स्मृति ईरानी से हार गये थे. हालांकि उन्होंने वायनाड से भी चुनाव लड़ा था. इस कारण उनकी सांसदी बची रही. वहीं बीजेपी ने अमेठी से एक बार फिर स्मृति ईरानी को चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में एक बार फिर अगर राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच मुकाबला होता है तो मुकाबला कड़ा हो सकता है. हालांकि, बीजेपी लगातार कहती रही है कि राहुल गांधी अब अमेठी छोड़कर वायनाड के सांसद हो गये है. उनका सरोकार अमेठी से खत्म हो गया है. हालांकि अमेठी गांधी परिवार की पारंपरिक सीट रही है और कांग्रेस यहां हमेशा दावा पेश करती रहा है.
रायबरेली से चुनाव लड़ सकती है प्रियंका गांधी
वहीं राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि पार्टी रायबरेली में प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतार सकती है. रायबरेली भी कांग्रेस की पारंपरिक सीट है. सोनिया गांधी 1999 से लगातार सोनिया गांधी यहां से सांसद रही है. हालांकि इस बार सोनिया गांधी राज्यसभा चली गई है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि पार्टी प्रियंका गांधी को इस सीट से उतार सकती है.
बैठक में कई मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
उम्मीदवारों के नामों के अलावा कांग्रेसी की बैठक में अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है. सैम पित्रोदा के हालिया बयान ने बीजेपी को हमले का मौका दिया था उसपर भी कांग्रेस के नेता चर्चा कर सकते हैं. इसके अलावा आगामी चुनावों के लिए भी पार्टी रणनीति पर विचार करेगी. बता दो इस बार लोकसभा चुनाव सात चरणों में पूरा हो रहा है. दो चरणों का चुनाव संपन्न हो गया है. अभी पांच और चरण बाकी है.