Lok Sabha Election: बिहार में सीमांचल की तीन सीटों पर दूसरे फेज में मतदान होना है. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा जिस सीट के लिए हो रही है वो है पूर्णिया संसदीय सीट. इस सीट पर जोरदार मुकाबले के आसार हैं. एकतरफ जहां जेडीयू उम्मीदवार मैदान में हैं तो आरजेडी की बीमा भारती और कांग्रेस नेता पप्पू यादव भी उम्मीदवार बने हैं. चुनाव से पहले बयानबाजी का भी दौर जारी है. इसी कड़ी में पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधाते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव को ये बताना चाहिए कि वो दो बार डिप्टी सीएम रहे. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल के लिए क्या किया. आपके पास पांच विभाग रहे. पूर्णिया के कितने लोगों को नौकरी दी. 5 साल में वो कितनी बार कोसी-सीमांचल आए. इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी और पप्पू यादव पर जमकर निशाना साधा था. दरअसल बीते शुक्रवार को पूर्णिया संसदीय सीट के लिए जानकीनगर स्थित ठाकुर उवि खूंट के क्रीड़ा मैदान में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव ने हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी और लालू यादव ने कभी एक अपशब्द नहीं बोले, लेकिन बीजेपी के एजेंट हमलोगों को कितना अपशब्द बोलते रहते हैं. चाल-चरित्र पहचानते हैं.
BREAKING NEWS
Lok Sabha Election: पप्पू यादव ने तेजस्वी पर क्यों साधा निशाना, मतदान से पहले चढ़ा सियासी पारा, Video
Lok Sabha Election:बिहार में पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है. वहीं दूसरे चरण में सीमांचल के जिलों में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया जिले में दूसरे चरण में चुनाव संपन्न होगा. लोकसभा चुनाव को लेकर पूर्णिया सीट पर माहौल तो गर्म है ही इसी बीच पप्पू यादव ने तेजस्वी पर कई आरोप लगाए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement