13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Elections: विशेष दर्जे पर देवेश चंद्र ठाकुर की दो टूक, बोले-इस बार लेकर रहेंगे

Lok Sabha Elections: काराकाट. बिहार विधान परिषद के सभापति और सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा है कि इस बार मोदी सरकार से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे.

Lok Sabha Elections: काराकाट. बिहार विधान परिषद के सभापति और सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार देवेश चंद्र ठाकुर ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में बारुण पहुंचे देवेश चंद्र ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जदयू बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए वचनबद्ध है. इस बार केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने दीजिए, हम विशेष दर्जा बिहार के लिए लेकर रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए का कब्जा होगा. केंद्र में तीसरी बार भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री होंगे.

सरकार गठन के बाद फैलेगा उद्योग का जाल

रोजगार को लेकर कहा कि बिहार में उद्योग की कमी है, लेकिन हम इसको प्राथमिकता से ले रहे हैं और आने वाले समय में बड़े पैमाने पर बिहार में उद्योग लगेंगे और लोगों को रोजगार मिलेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की आबादी 12 करोड़ है और सरकारी नौकरी में 12 लाख लोग हैं, जो कि एक प्रतिशत है. सरकारी नौकरी के मामले में बिहार अन्य राज्यों से ऊपर है, लेकिन अधिक रोजगार सृजन के लिए विशेष राज्य के तर्ज पर काम कर उद्योग धंधे का जाल फैलाना होगा और यह सरकार गठन के बाद संभव भी है.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बज रहा है डंका

कुशवाहा जाति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता अपनी सारी एनर्जी अफवाह फैलाने और जातीय उन्माद को बढ़ावा देने में ही लगाते हैं. एनडीए के समर्थक हर हाल में अपने ही प्रत्याशी के साथ हैं और रहेंगे. पवन सिंह के साथ एनडीए समर्थकों के होने पर उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में शुरुआती दौर में सब चीज प्रदर्शित नहीं होती है. जो एनडीए के समर्थक हैं वो सीधे हिंदुस्तान और मोदी को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव केंद्र का चुनाव है और देश की जनता इस बात को भली भांति जानती और समझती है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगुवाई में देश विकसित हो रहा है और विश्व में उनकी करिश्माई नेतृत्व का डंका बज रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें