भोपाल : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों की जान भी जा रही है. मध्य प्रदेश में के सागर जिले में भीषण हादसे में 5 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 19 मजदूर घायल हैं. इनका इलाज चल रहा है. कुल की हालत नाजुक है. ये हादसा सागर- कानपुर मार्ग के छानवीला थाना अंतर्गत निवार घाटी सेमरा पुल के पास हुआ, जहां मजदूरों से भरा एक ट्रक पलट गया है.
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदा के पास सड़क हादसे में पांच प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में 19 मजदूर घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कुछ घायल मजदूरों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए बंडा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है.
मध्य प्रदेश में सागर जिले के बांदा के पास शनिवार को प्रवासी मजदूरों से भरा एक ट्रक पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में पांच मजदूरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ये मजदूर महाराष्ट्र से अपने घर उत्तर प्रदेश के लिए निकले थे और रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गये.