11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होवित्जर तोप की मरम्मत के दौरान मध्यप्रदेश में सेना की कार्यशाला में विस्फोट, राजस्थान के हवलदार की मौत, तीन घायल

armyman of rajasthan killed in blast during repair of howitzer gun in madhya pradesh जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में सेना की एक कार्यशाला में शनिवार को नाइट्रोजन सिलिंडर में विस्फोट होने से सेना के एक हवलदार की मौत हो गयी. तीन अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गये. हादसे के वक्त वे 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में होवित्जर तोप की मरम्मत कर रहे थे.

जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में सेना की एक कार्यशाला में शनिवार को नाइट्रोजन सिलिंडर में विस्फोट होने से सेना के एक हवलदार की मौत हो गयी. तीन अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गये. हादसे के वक्त वे 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में होवित्जर तोप की मरम्मत कर रहे थे.

नगर पुलिस अधीक्षक धर्मेश दीक्षित ने बताया ने बताया कि हादसे में राजस्थान के रहने वाले सेना के हवलदार कालूराम गुर्जर (38) की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य सैन्यकर्मी घायल हो गये हैं. उन्होंने कहा कि घायलों में हवलदार एसपी महंती, नायक अश्विनी नायडू और नायक बी कोटेश्वरिया शामिल हैं.

इसी बीच, कर्नल भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इन तीनों को यहां सेना के अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद हवाई जहाज से सेना के मध्य कमान के लखनऊ अस्पताल भेजा गया है. सिंह ने कहा कि तीनों की हालत स्थिर है. उन्होंने बताया कि ये सैन्यकर्मी होवित्जर तोप की मरम्मत कर रहे थे, तभी नाइट्रोजन सिलिंडर में विस्फोट हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें