मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा हुआ है. प्रदेश के दतिया के बुहारा गांव के पास एक मिनीट्रक के पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने बताया कि ग्वालियर के बिलहेटी गांव का एक परिवार गाड़ी से शादी समारोह में शामिल होने टीकमगढ़ जा रहा था. इसी दौरान दुरसड़ा क्षेत्र के बुहारा गांव के पास स्थित एक निर्माणाधीन पुल से वाहन पार हो रहा था.
ड्राइवर को डायवर्ट रूट की चौड़ाई समझ नहीं आने के कारण हुआ हादसा
दरअसल, वाहन के ड्राइवर को डायवर्ट रूट की चौड़ाई समझ में नहीं आई जिसकी वजह से गाड़ी पुल से टकराकर उफनती बुहरा नदी में गिर गई. हादसे में कम से कम 5 लोगों के मारे जाने की खबर है. सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. बता दें, सभी मिनी ट्रक में सवार होकर ग्वालियर से टीकमगढ़ एक शादी में जा रहे थे.
वहीं, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया हादसे के लेकर अपनी संवेदना जताई है. उन्होंने कहा कि ये दुखद घटना घटी है. इसमें वाहन सवार 5 लोगों की मौत हुई है. बाकी लोगों को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मिश्रा ने कहा कि अभी पहली प्राथमिकता घायलों का इलाज कराना है.
#WATCH ये दुःखद घटना घटी है। इस घटना में 5 लोगों की मृत्यु हुई है और लगभग सभी को बचा लिया गया है। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, अभी हमारी प्राथमिकता घायलों का इलाज कराना है: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, दतिया https://t.co/LrdCWuQnJR pic.twitter.com/cbXT9gZR4k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023