23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP में सियासी घमासान के बीच देर रात कमलनाथ से मिले भाजपा के तीन विधायक, एक का ‘इस्तीफा’

MP में मिडनाइट ड्रामे के बाद गुरूवार रात BJP के तीन विधायक शरद कौल, संजय पाठक और नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की, जिसके बाद मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है.

भोपाल : एमपी में मिडनाइट ड्रामे के बाद गुरूवार रात भाजपा के तीन विधायक शरद कौल, संजय पाठक और नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की, जिसके बाद मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया. वहीं, विधायक त्रिपाठी ने इस्तीफा देने से अभी इंकार किया है. माना जा रहा है कि यह तीनों विधायक आज कांग्रेस में शामिल होंगे. विधायकों की मुलाकात के बाद राज्य में राजनीति सरगर्मी और ज्यादा बढ़ गयी है. भाजपा ने अब कांग्रेस पर उसके विधायक तोड़ने का आरोप लगाया है. भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेई ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि यह टिट फॉर टैट की कार्रवाई है. हमारी पार्टी इसकी कड़ी निन्दा करती है.

‘एक के बदले तीन विकेट गिरायेंगे’– राज्य सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलकर कहा कि अगर वे एक गिरायेंगे तो, हम उनके तीन विकेट गिरायेंगे.

डंग का इस्तीफा– इससे पहले, सुवासरा से कांग्रेस विधायक हरदीप डंग का एक कथित तौर पर इस्तीफा पत्र वायरल हुआ, जिसमें वे पार्टी से नाराज होकर विधायकी से इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने इस पत्र को स्वीकार नहीं करने की बात कही है.

क्या है मामला– मंगलवार की रात को कांग्रेस के समर्थित 10 विधायक गुरुग्राम के होटल पहुंचे थे, जिसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों के तोड़फोड़ का आरोप लगाया था. पार्टी के चार विधायक अभी भी लापता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें