22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ladli Behna Yojana: खुशखबरी, इन महिलाओं को दोबारा मिलेगा लाडली बहना योजना का लाभ, जानें कैसे?

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए एक खुशखबरी है. जिनका नाम इस योजना से किसी कारणवश हट गया है उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना का लाभ ले रही महिलाओं के लिए एक नई खुशखबरी है. यदि आपकी गलती से योजना से नाम हटा दिया गया है, तो अब आपको चिंतित होने की कोई जरूरत नहीं है. कई महिलाओं को आधार कार्ड या समग्र आइडी अपडेट होने के बावजूद योजना का लाभ मिलना बंद हो गया था, लेकिन अब इन्हें फिर से मौका दिया जा रहा है और इस प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें: Public Holiday: खुशखबरी 7-8 सिंतबर को इस राज्य में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, बैंक और दफ्तर, जानिए क्यों? 

कुछ महिलाओं ने गलत विकल्प चुना था जिससे वे योजना से बाहर हो गईं. इस योजना में उन महिलाओं के लिए एक विकल्प भी उपलब्ध है जो लाभ नहीं लेना चाहतीं या जिनके पास आर्थिक आत्मनिर्भरता है. वे ऑनलाइन पोर्टल या दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके लाभ लेने या न लेने का विकल्प चुन सकती हैं. राज्य की कई महिलाओं ने गलती से गलत विकल्प चुन लिया, जिसके कारण उन्हें योजना से बाहर कर दिया गया. प्रशासन और सरकार से सहायता प्राप्त करने के बाद, अब इन महिलाओं के लिए फिर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. यदि आपने गलती से योजना का परित्याग किया था, तो अब आप लाभ को पुनः चालू करवा सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Weather Forecast : यूपी-गुजरात-राजस्थान समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें Mausam का हाल 

बुरहानपुर जिले में एक लाख 33 हजार 621 महिलाओं ने लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के लिए आवेदन किया था. वर्तमान में एक लाख 31 हजार 835 महिलाओं को हर महीने इस योजना के लाभ के रूप में 1250 रुपए मिल रहे हैं, जबकि अगस्त महीने में 1500 रुपए दिए गए थे. जांच के दौरान 47 महिलाएं अपात्र घोषित की गई, जिसके बाद धीरे-धीरे और महिलाएं योजना से बाहर हो रही हैं, क्योंकि कुछ का आधार समग्र से हटा दिया गया है या कुछ ने आधार लिंक तोड़ दिया है. कुल मिलाकर 1786 महिलाएं अब योजना से बाहर हो गई हैं और वे दोबारा जोड़ने के लिए सरकारी विभागों के चक्कर काट रही हैं.

इसे भी पढ़ें: Canadian Government Crisis: संकट में कनाडा सरकार, सहयोगी दल ने समर्थन लिया वापस, क्या चली जाएगी जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें