भोपाल मध्यप्रदेश में सियासी उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार पूर्ण बहुमत में है और समय आने पर वे इसे साबित भी करेंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि पिछले कई दिन से वह माफिया के साथ मिलकर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास कर रही है.
एक बयान में कमलनाथ ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछले कई दिन से माफिया के साथ मिलकर राज्य की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास कर रही है. हमें हमारे सभी विधायकों पर पूरा विश्वास है, उनकी निष्ठा- ईमानदारी पर हमें कोई संदेह नहीं है.
सरकार के अल्पमत में होने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा , ‘‘इसे हमने विधानसभा में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव में और बजट पारित करवा कर साबित किया है. भाजपा को हर बार मुंह की खानी पड़ी है. हर बार की तरह इस बार भी भाजपा के मंसूबे मुंगेरीलाल के सपने ही साबित होंगे.”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार भाजपा के संरक्षण में पिछले 15 साल में पनपे भू-माफिया, संगठित अपराध माफिया और नकली दवा व्यापार के खिलाफ जो अभियान चला रही है वह भाजपा को रास नहीं आ रहा है. भाजपा माफिया के धनबल के दम पर षड्यंत्र रच कर अलोकतांत्रिक तरीके से सत्ता में आने का मंसूबा पाल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है, उनका विश्वास षड्यंत्र और धनबल में है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा सहित कई राज्यों में लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों की हत्या करने का काम किया है.
भाजपा ने 15 विधायक संपर्क में होने का किया दावा- भाजपा विधायक नरोत्तम मिश्रा ने 15 कांग्रेस विधायक को संपर्क में होने का दावा किया है. नरोत्तम ने कहा कि कांग्रेस के 15 विधायक असंतुष्ट हैं और वे हमारे संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि सरकार में विधायकों की नहीं सुनी जा रही है, जिससे विधायकों में नाराजगी बढ़ रही है,