18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंत्रियों को बांटा काम, विभाग के बंटवारे में भी चली सिंधिया की पसंद

MP Cabinet Portfolio, Madhya pradesh, shivraj cabinet: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने पास सामान्य प्रशासन विभाग, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन और ऐसे समस्त विभाग जो किसी अन्य मंत्री को नहीं सौंपे गए हों, उन्हें अपने पास रखा है.

MP Cabinet Portfolio, Madhya pradesh, shivraj cabinet: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को नए मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने पास सामान्य प्रशासन विभाग, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी विकास, विमानन और ऐसे समस्त विभाग जो किसी अन्य मंत्री को नहीं सौंपे गए हों, उन्हें अपने पास रखा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोगों को सभी पुराने विभाग मिल गए हैं. विभाग के बंटवारे में भी उनकी पसंद चली है.

विभाग बंटवारे को लेकर लेकर पिछले 10 दिनों से मंथन चल रहा था. कमलनाथ की सरकार के दौरान सिंधिया के लोगों के पास जो विभाग थे, उन्हें फिर से मिल गया है. विभाग बंटवारे से पहले दिल्ली और भोपाल में भाजपा के नेता लगातार मंथन कर रहे थे. वहीं, मंत्रियों के विभाग बंटवारे के बाद आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक होगी. मंत्रियों के विभाग मिलने के बाद शिवराज सरकार सोमवार को कुछ अहम फैसले भी ले सकती है. बताया जा रहा है कि ये बैठक मंत्रालय में दोपहर तीन बजे से शुरू होगी.

नरोत्तम मिश्रा से स्वास्थ्य विभाग ले लिया गया है, अब सिंधिया खेमे के प्रभुराम चौधरी को यह जिम्मेदारी दी गई है. नरोत्तम मिश्रा को गृह के साथ जेल, संसदीय कार्य, विधि विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. गोपाल भार्गव को लोक निर्माण और कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. विजय शाह को वन मंत्री, बिसाहू लाल सिंह को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का मंत्री बनाया गया है.

तुलसी राम सिलावट को जल संसाधन, मछुआ कल्याण और मत्स्य विकास की जिम्मेदारी, जगदीश देवड़ा को वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा यशोधा राजे सिंधिया को खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, भूपेंद्र सिंह को नगरीय विकास एवं आवास, मीना सिंह मांडवे को आदिम जाति कल्याण, अनुसूचित जाती कल्याण, कमल पटेल को किसान कल्याण एवं कृषि विकास, एंदल सिंह कंषाना को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मिला है.

Also Read: Rajasthan Political Crisis Live Updates : सचिन पायलट के बगावत के बाद भी गहलोत सरकार पर क्यों नहीं है खतरा? जानें सीटों का गणित

गोविंद सिंह राजपूत को राजस्व, परिवहन, बृजेंद्र प्रताप सिंह को खनिज साधन, श्रम, विश्वास सारंग को चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, इमरती देवी को महिला एवं बाल विकास, प्रभुराम चौधरी को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महेंद्र सिंह सिसौदिया को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मिला है. प्रद्युम्म सिंह तोमर को ऊर्जा, प्रेम सिंह पटेल को पशुपालन, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण, ओम प्रकाश सकलेचा को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, उषा ठाकुर को पर्यटन, संस्कृति, अध्यात्म, अरविंद भदौरिया को सहकारिता, लोक सेवा संस्थान विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें