12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023 : कमलनाथ के छिंदवाड़ा में BJP की नजर ? कांग्रेस को घेरने खुद आ रहे हैं अमित शाह

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमान कमलनाथ के हाथों में है और कांग्रेस उन्हीं के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरने का मन बना चुकी है. यही वजह है कि भाजपा कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में फोकस कर रही है.

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके बाद 2024 में पूरे देश में लोकसभा चुनाव होंगे. इसके पहले ही भाजपा ने कांग्रेस को घेरने का प्लान तैयार किया है. मध्य प्रदेश में भाजपा की पैनी नजर है क्योंकि यहां पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था. भाजपा को मजबूत करने के लिए खुद अमित शाह मध्य प्रदेश के दौरे पर आने वाले हैं. वे केवल मध्य प्रदेश के दौरे पर नहीं आएंगे बल्कि कांग्रेस के मजबूत गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा भी पहुंचेंगे.

इस संबंध में मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में कहा कि अमित शाह छिंदवाड़ा आ रहे हैं, एक विराट आम सभा भी होगी. आज उस संबंध में कार्यकर्ताओं से चर्चा की है. भाजपा सरकार जनकल्याण के लिए काम करती है. हमने डिफॉल्टर किसानों के कर्ज माफ करने की घोषणा भी की है.

छिंदवाड़ा कांग्रेस का गढ़

कांग्रेस के कद्दावर नेता कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाला छिंदवाड़ा पर भाजपा की नजर है. इसके लिए पार्टी ने खास प्लान तैयार किया है. भाजपा के टॉप के नेता छिदवाड़ा का दौरा कर रहे हैं. आपको बता दें कि कमलनाथ छिंदवाड़ा से 9 बार लोकसभा के चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. वहीं 2019 में उनके बेटे नकुल नाथ सांसद बने हैं. यदि आपको याद हो तो 1977 के लोकसभा चुनावों में उत्तर भारत में कांग्रेस का सफाया हो गया था पर छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया था.

Also Read: मध्य प्रदेश: आदिवासियों की मौत पर विधानसभा में जोरदार हंगामा, जानें क्यों रो पड़ी महिला सदस्य
1997 के उपचुनाव में जीती भाजपा

भाजपा छिंदवाड़ा लोकसभा सीट महज एक बार 1997 के उपचुनाव में जीती है. यहां से उस वक्त सुंदर लाल पटवा सांसद चुने गये थे. मोदी लहर के में भी भाजपा यह सीट कांग्रेस से नहीं छीन पायी थी. यहां चर्चा कर दें कि छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सात विधान सभा क्षेत्र आते हैं. विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस का दबदबा छिंदवाड़ा जिले में नजर आता था. कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ खुद विधायक हैं और उनके बेटे सांसद हैं. ऐसे में भाजपा कमलनाथ को छिंदवाड़ा में घेरने का प्रयास कर रही है. ऐसा इसलिए ताकि वो अपने क्षेत्र से बाहर न निकल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें