// // mp election gas cylinder for rs 450 bjp released manifesto
20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

450 रुपये में गैस सिलेंडर! पक्का मकान का वादा, जानें मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी के घोषणापत्र की खास बातें

MP Election 2023 : बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने चुनावी घोषणा पत्र में लाडली बहना योजना और पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. बीजेपी ने गरीब परिवार की लड़कियों को स्नातक के बाद तक तक मुफ्त शिक्षा का वादा भी किया है.

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं. जीत की कवायद में हर राजनीतिक दल जुट है. सियासी दल ज्यादा से ज्यादा लोगों को रिझाने में लगा है. इसी कड़ी में बीजेपी ने आज यानी शनिवार को अपना  चुनावी घोषणापत्र जारी किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत अन्य नेताओं ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजनीतिक दल कई चुनावी वादे करते हैं. लेकिन चुनाव के बाद सब भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जिसने घोषणापत्र को पूरी तरह लागू किया है.

बीजेपी ने जारी की घोषणा पत्र
बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जारी अपने चुनावी घोषणा पत्र में लाडली बहना योजना और पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने का वादा किया है. अपने घोषणा पत्र में बीजेपी ने गरीब परिवार की लड़कियों को स्नातक के बाद तक तक मुफ्त शिक्षा का वादा भी किया है. इसके अलावा बीजेपी की ओर से  जारी घोषणा पत्र में गेंहू प्रति क्विंटल 2,700 रुपये और धान प्रति क्विंटल 3,100 रुपये की दर से खरीदने का वादा किया गया है.

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जारी बीजेपी के संकल्प पत्र पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा है कि मध्य प्रदेश को देश में सर्वोच्च राज्य बनाए और भारत माता को सर्वोच्च स्थान पर दुनिया में स्थापित करने का यह घोषणा पत्र एक रोडमैप है. यह आने वाले 5 साल का रोडमैप है. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि मध्य प्रदेश देश में सर्वोच्च राज्य के स्थान पर होगा और भारत दुनिया में नंबर 1 देश होगा.

इधर, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मध्य प्रदेश में जो प्रगति और विकास का सफर शुरू हुआ है, उसे ही हम लगातार जारी रखेंगे. स्वास्थ्य क्षेत्र में 20,000 करोड़ का निवेश, आदिवासी समाज के लिए 3 लाख करोड़ का निवेश, हर डिवीजन में IIT, AIIMS जैसे संस्थान बनाकर मध्य प्रदेश को एक नई उड़ान पर भाजपा सरकार लेकर जा रही है.  


Also Read: MP Election: झाबुआ में रोजगार के लिए पीढ़ियों से जारी पलायन, एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रही भाजपा और कांग्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें