13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेशः धार्मिक निशान लगाकर स्कूल आने पर छात्र को मिली सजा, टीचर ने कहा- मिटाओ.. नहीं तो पकड़ा देंगे टीसी

मध्य प्रदेश के एक निजी विद्यालय में धार्मिक निशान का मामला तूल पकड़ रहा है. दरअसल, विद्यालय का एक छात्र धार्मिक निशान के साथ स्कूल आ गया था, जिसके बाद स्कूल के शिक्षक ने उसे निशान मिटाने को कहा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिससे लोगों में आक्रोश है.

MP News: इंदौर में एक निजी विद्यालय की ओर से एक छात्र को धार्मिक निशान लगाकर आने से कथित तौर पर रोके जाने को लेकर विवाद सामने आया है. इसके बाद बाद शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रबंधन को चेताया है कि वह छात्र-छात्राओं की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए शिक्षण संस्थान में सर्वधर्म समभाव बरकरार रखे. हालिया विवाद के एक वीडियो में धार्मिक निशान लगाकर कक्षा के बाहर खड़ा एक नाबालिग छात्र कहता सुनाई पड़ रहा है कि शहर के श्री बाल विज्ञान शिशु विहार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उसे यह निशान लगाकर आने नहीं दिया जा रहा है.

धार्मिक निशान को लेकर छात्र को मिली चेतावनी

छात्र यह दावा करता भी सुनाई पड़ रहा है कि उसे शिक्षकों की ओर से चेतावनी दी गई है कि इसके बाद वह धार्मिक निशान लगाकर विद्यालय आया तो उसके हाथ में स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) पकड़ा दिया जाएगा. घटना के एक अन्य वीडियो में विद्यालय परिसर में जुटे कुछ लोग शिक्षकों के साथ बहस के दौरान इस बात पर तीखी आपत्ति जताते देखे जा सकते हैं कि छात्रों को धार्मिक निशान लगाकर आने से आखिर कैसे रोका जा सकता है? बहस के दौरान एक शिक्षिका कहती सुनाई पड़ रही है कि उनके विद्यालय में धर्म की बात नहीं की जाती और उनका शिक्षण संस्थान सर्व धर्म समभाव से चलता है.

मामले को दिया जा रहा है अनावश्यक तूल- जिला शिक्षा अधिकारी

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) मंगलेश कुमार व्यास ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, मेरी इस विद्यालय के प्राचार्य से चर्चा हुई है. प्राचार्य ने मुझे बताया है कि कुछ लोग छात्रों के धार्मिक निशान लगाने से जुड़ी बात को अनावश्यक तूल दे रहे हैं. हालांकि, उन्होंने घटना के लिए खेद व्यक्त किया है. उन्होंने मुझसे यह भी कहा है कि वह विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ बैठक करके इस मसले को सुलझा लेंगे.

Also Read: मणिपुर में जारी है हिंसा का दौर, जातीय समूह एक-दूसरे पर निशाना साधने के लिए कर रहे ड्रोन का इस्तेमाल

विशेष अवसर पर मिलेगी छूट- डीईओ

डीईओ बताया, मैंने विद्यालय प्रबंधन से कहा है कि वह अपने संस्थान में सर्वधर्म समभाव बरकरार रखे. व्यास ने कहा कि विद्यालयों में अनुशासन बनाए रखने के लिए छात्र-छात्राओं को एक-सा गणवेश पहनने के लिए कहा जा सकता है, लेकिन अगर कोई छात्र अपने जन्मदिन, पूजा-पाठ या किसी विशेष अवसर पर धार्मिक निशान लगाकर विद्यालय आया है, तो उसे धार्मिक निशान को हटाने के लिए नहीं कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें