24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि पर श्री शिव बारात में बोले सीएम चंपाई सोरेन, रांची के पहाड़ी मंदिर को संरक्षित करेगी सरकार

Maha shivratri 2024: सीएम चंपाई सोरेन ने महाशिवरात्रि पर रांची के पहाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित श्री शिव बारात में कहा कि उनकी सरकार पहाड़ी मंदिर को संरक्षित करेगी.

Maha shivratri 2024: रांची-महाशिवरात्रि पर रांची के पहाड़ी मंदिर परिसर में आयोजित श्री शिव बारात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए. उन्होंने पहाड़ी बाबा से झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि और उन्नति की कामना की. उन्होंने कहा कि रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर को उनकी सरकार संरक्षित करेगी. इस धार्मिक धरोहर की देश में अलग पहचान दिलाने की दिशा में कार्य किया जाएगा. महाशिवरात्रि को लेकर पहाड़ी मंदिर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे. सुबह से ही यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे थे.

सीएम ने की झारखंडवासियों की समृद्धि की कामना
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन महाशिवरात्रि के अवसर पर रांची के पहाड़ी मंदिर पहुंचे. इस मौके पर परिसर में आयोजित श्री शिव बारात कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम ने पूरे विधि-विधान से पहाड़ी बाबा की पूजा-अर्चना की और समस्त झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और कल्याण की कामना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज महाशिवरात्रि है. देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना कर हम सब महाशिवरात्रि का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं.

धार्मिक धरोहर को देश में दिलाएंगे अलग पहचान
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर को संरक्षित करेगी. इस धार्मिक धरोहर को देश में अलग पहचान दिया जाएगा. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर द्वारा आयोजित श्री शिव बारात कार्यक्रम में सभी भक्तजनों को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम के लिए मैं अपनी ओर से महासमिति के अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की दी बधाई
सीएम चंपाई सोरेन ने इस अवसर पर पहाड़ी मंदिर परिसर में उपस्थित सभी महिला श्रद्धालुओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, विधायक सीपी सिंह सहित अन्य गणमान्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें