22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra: नांदेड़ के बाद छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में भी मौत का सिलसिला, 24 घंटे में 18 लोगों की गई जान

महाराष्ट्र के सरकारी दो सरकारी अस्पताल में मरीजों की लगातार हो रही मौत से हड़कंप मच गया है. नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत हो गई. तो वहीं, सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जीएमसीएच में 24 घंटे के भीतर कम से कम 18 मरीजों की मौत दर्ज की गयी है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र के सरकार अस्पतालों में मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है. पहले नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 मरीजों की मौत हो गई. अब सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जीएमसीएच में आज यानी मंगलवार सुबह आठ बजे तक 24 घंटे के भीतर कम से कम 18 मरीजों की मौत दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि जीएमसीएच में दर्ज 18 लोगों की मौतों में से चार लोगों को अस्पताल में मृत लाया गया था. वहीं, अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने कहा है कि जान गंवाने वाले 18 लोगों में से दो मरीजों की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई, जबकि दो अन्य निमोनिया से पीड़ित थे. जान गंवाने वाले अन्य तीन मरीज गुर्दे के निष्क्रिय होने और एक अन्य मरीज यकृत निष्क्रिय होने की समस्या से पीड़ित था. यकृत और गुर्दा निष्क्रिय होने से एक अन्य मरीज की मौत हो गई. सड़क दुर्घटना, जहरीले पदार्थ और अपेंडिक्स फटने के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है.

इससे पहले महाराष्ट्र में नांदेड़ के शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में भी मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल में 1 और 2 अक्टूबर के बीच और सात लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है. 24 घंटे में 24 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने अस्पताल जाकर वहां का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डीन से भी मुलाकात की थी. चौव्हान ने कहा कि था कि यहां की हालात चिंताजनक और गंभीर है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों में करीब 70 की हालत नाजुक है.

क्षमता से काफी ज्यादा संख्या में भर्ती हैं मरीज
इधर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अस्पताल में क्षमता से कहीं ज्यादा मरीज भर्ती है, साथ ही कर्मियों की संख्या भी काफी कम है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अस्पताल में 500 बेड की व्यवस्था है, लेकिन 1200 मरीज भर्ती हैं. इधर, अस्पताल में हो रही मरीजों की मौत से गुस्साए  परिजन लगातार हंगामा कर रहे हैं. उनका आरोप है कि लापरवाही के साथ-साथ अस्पताल में दवा और कर्मियों की कमी के कारण मरीजों की जान जा रही है.

अस्पताल में मौतें बेहद दर्दनाक: सीएम केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल में 12 नवजातों समेत 24 लोगों की मौत को बेहद दर्दनाक बताया है. उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं. घटना को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 12 नवजात सहित 24 लोगों की मौत की खबर बेहद पीड़ादायक है. ईश्वर सभी शोकाकुल परिवारों को इस मुश्किल वक्त में हिम्मत दे. केजरीवाल ने लिखा कि बताया जा रहा है कि दवाओं की कमी की वजह से ये मौतें हुईं. कोई सरकार इतनी लापरवाह कैसे हो सकती है? ये लोग विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाने और गिराने में लगे रहते हैं, लेकिन जनता की जान की इन्हें कोई परवाह नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें