Shivajirao Patil Nilangekar: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलंगेकर का आज पुणे में निधन हो गया है. 89 साल के शिवाजीराव पिछले दिनों सांस लेने में तकलीफ के बाद हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. इसके बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तब से वह हॉस्पिटल में भर्ती थे. हालांकि, दो दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. अभी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है.
शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर 3 जून 1985 से 6 मार्च 1986 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. वो बड़े कांग्रेसी नेता थे और वह 3 जून 1985 से 6 मार्च 1986 के बीच मुख्यमंत्री रहे थे. इंडिया टुटे की रिपोर्ट के मुताबिक, एमडी की परीक्षाओं में बेटी के अंक को लेकर हुए फर्जीवाड़े के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिवाजीराव पाटिल के खिलाफ सख्त फैसला सुनाया था.
Senior Congress leader and former Maharashtra CM Shivajirao Patil Nilangekar passes away in Pune.
(file pic) pic.twitter.com/CrSiIWiDJI— ANI (@ANI) August 5, 2020
इसके बाद शिवाजीराव पाटिल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने 1968 में महाराष्ट्र एजुकेशन ट्रस्ट की स्थापना की थी. अपने एजुकेशन सोसायटी के तहत उन्होंने चार कॉलेजों, 12 उच्चतर माध्यमिक स्कूलों और 15 प्राथमिक स्कूलों की स्थापना की थी. महाराष्ट्र फार्मेसी कॉलेज, निलंगा को 1984 में स्थापित किया गया था.
Posted By: Utpal kant