18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्धव पर बरसे फडणवीस- हनुमान चालीसा पढ़ना राजद्रोह, औरंगजेब की मजार पर जाना राजकीय शिष्टाचार

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने (शिव सेना) कल एक रैली की थी. कहा कि यह मास्टर सभा है, लेकिन हमने जब उनके भाषण को सुना, तो यह लाफ्टर सभा से ज्यादा कुछ भी नहीं था. श्री फडणवीस ने कहा कि कल कौरव की सभा थी और आज पांडव की सभा हो रही है.

मुंबई: निर्दलीय सांसद नवनीत राणा (Navneet Rana) और उनके विधायक पति रवि राणा (Ravi Rana) के बाद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadanavis) ने भी शिव सेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे को आड़े हाथ लिया. मुंबई में एक जनसभा में देवेंद्र फडणवीस ने न केवल हनुमान चालीसा का पाठ किया, बल्कि उद्धव ठाकरे की जनसभा की खिल्ली भी उड़ायी.

कल कौरव की सभा थी, आज पांडव की

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्होंने (शिव सेना) कल एक रैली की थी. कहा कि यह मास्टर सभा है, लेकिन हमने जब उनके भाषण को सुना, तो यह लाफ्टर सभा से ज्यादा कुछ भी नहीं था. श्री फडणवीस ने कहा कि कल कौरव की सभा थी और आज पांडव की सभा हो रही है.

Also Read: उद्धव पर नवनीत राणा का बड़ा हमला- शिवसेना ने हिंदुत्व को छोड़ा, 10 जनपथ के निर्देश पर कर रही काम

ओवैसी ने औरंगजेब की मजार पर माथा टेका

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अभी हनुमान चालीसा का पाठ किया है. क्या कभी बाला साहेब ठाकरे ने सोचा होगा कि उनके बेटे के राज में हनुमान चालीसा का पाठ करना देशद्रोह कहलायेगा और औरंगजेब की मजार पर जाना राजकीय शिष्टाचार माना जायेगा? बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने औरंगजेब की मजार पर जाकर श्रद्धांजलि दी.

अब जो भगवा लहरायेगा पूरे हिंदुस्तान पर

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी आता है और औरंगजेब की समाधि पर जाकर माथा टेकता है और आप देखते रह जाते हो. इसके लिए आपको शर्म आनी चाहिए. फडणवीस ने कहा, ‘अरे ओवैसी सुन ले, कुत्ता भी ना पेशाब करेगा औरंगजेब की मजार पर. अब जो भगवा लहरायेगा पूरे हिंदुस्तान पर. अब जो भगवा लहरायेगा पूरे हिंदुस्तान पर.’

Also Read: शिवसेना के खिलाफ सदन में बोलने पर लोकसभा सांसद नवनीत रवि राणा को मिली थी धमकी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया केस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें