Sanjay Raut Letter: महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत की एक चिट्ठी ने हलचल मचा दी है. दरअसल, सांसद संजय राउत ने संयुक्त राष्ट्र के सेकेट्री जनरल को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि 20 जून को विश्व गद्दार दिवस घोषित किया जाये. संजय राउत ने यह पत्र ऐसे समय में लिखा है जब इसके एक दिन पहले ही शिवसेना (शिंदे गुट) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया है. गौरतलब है कि बीते साल 2022 में आज के दिन शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत कर दी थी.
लोगों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी भेजेंगे
वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा है कि हम लाखों लोगों के हस्ताक्षर वाली चिट्ठी संयुक्त राष्ट्र में भेजेंगे. ताकी इस दिन को गद्दार दिवस घोषिय किया जा सके. राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र के लोगों के साथ एक बहुत बड़ा धोखा पिछले साल हुआ है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े धोखे को महाराष्ट्र के लोग सहन नहीं कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी तो 20 जून को गद्दार दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
PUBLIC DEMAND!@UN@antonioguterres@UNinIndia @PMOIndia @UNICEFIndia @BJP4India @AUThackeray @unfoundation @UNHumanRights pic.twitter.com/OJ5qu28oY2
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 20, 2023
पिछले साल शिवसेना का हुआ था विभाजन
गौरतलब है कि 20 जून 2022 को शिवसेना दो खेमों में बंट गया था. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 40 विधायकों ने उद्धव ठाकरे से बगावत छेड़ दिया था. 40 विधायकों के अलग हो जाने से महाविकास अघाडी की सरकार गिर गई थी. इसको लेकर संजय राउत ने अपने पत्र में लिखा है कि 20 जून पार्टी के दगा कर 40 विधायक ने बगावत कर दी थी और बीजेपी के सहयोग में मौजूदा सरकार को गिराकर गई सरकार का गठन किया गया था.
Also Read: UN में योग दिवस समारोह, जो बाइडेन के साथ डिनर, जानिए क्यों खास है पीएम मोदी का अमेरिका दौरा