Maharashtra Blast: महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार को बड़ा धमाका हुई है. एक आयुध फैक्टरी में विस्फोट हो जाने से आठ लोगों की मौत हो गई. हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. घटना के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शुरुआती जानकारी में सात लोगों के घायल होने की सूचना थी. उन्होंने कहा कि ताजा रिपोर्ट है कि हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. बता दें, फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में ब्लास्ट हुआ है.
विस्फोट के कारण गिरी छत
घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि धमाके में एक इकाई की छत ढह गई. अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि घटनास्थल पर 13 से 14 कर्मी फंसे हुए हैं. पुलिस के मुताबिक विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित आयुध फैक्टरी के एलटीपी सेक्शन में हुआ. जिलाधिकारी संजय कोल्टे ने बताया कि विस्फोट के समय एलटीपी सेक्शन में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे.
दूर तक फैला मलबा
धमाका इतना जोरदार था कि मलबे दूर-दूर तक बिखर गये. फैक्ट्री में ब्लास्ट की कई तस्वीरें सामने आई है. हथियार बनाने वाले भारी सामान के टुकड़े दूर-दूर तक बिखरे दिखे. वहीं, ब्लास्ट के बाद काला धुआं आसमान में दूर तक उठता हुआ देखा जा सकता है. लोगों ने बताया कि धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई.