19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने की राज ठाकरे से मुलाकात, राजनीतिक सरगर्मी तेज

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात के बाद एमनाथ शिंदे ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, राज ठाकरे जी के घर मैं गणपति दर्शन के लिए गया था. यह कोई राजनीतिक भेंट नहीं है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की. जिससे एक फिर से महाराष्ट्र की राजनीति का पारा चढ़ गया. हालांकि इस मुलाकात को एकनाथ शिंदे ने राजनीतिक भेंट बताने से इनकार कर दिया.

राज ठाकरे से मुलाकात के बाद क्या बोले शिंदे

एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात के बाद एमनाथ शिंदे ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, राज ठाकरे जी के घर मैं गणपति दर्शन के लिए गया था. यह कोई राजनीतिक भेंट नहीं है. गणपति में सब लोग एक दूसरे के यहां जाते हैं. बाला साहब के साथ सभी लोगों ने काम किया है. कोई भी राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे और फडणवीस ने मुकेश अंबानी के आवास पर उनसे मुलाकात की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बृहस्पतिवार शाम को अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित उनके घर पर मुलाकात की. अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर रिलायंस समूह के अध्यक्ष से भेंट की.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर भगवान गणेश का किया स्वागत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दक्षिण मुंबई में अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ में भगवान गणेश का स्वागत किया. महाराष्ट्र तथा देशभर में आज से 10 दिवसीय गणेशोत्सव की शुरुआत हुई. शिंदे ने अपनी पत्नी, बेटे एवं लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे और अपने पोते के साथ गणेश प्रतिमा की पूजा की.

शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी की सरकार गिरी थी

गौरतलब है कि इस साल जून में शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे और 39 अन्य विधायकों ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ विद्रोह कर दिया था, जिससे उद्धव ठाकरे नीत महाविकास आघाडी सरकार गिर गई थी. इसके बाद शिंदे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर राज्य में सरकार का गठन किया. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की और भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें