मुंबई: मुख्यमंत्री के रूप में 100 दिन पूरे होने पर महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज अयोध्या पहुंचे. यहा उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये धनराशि देने का ऐलान किया. ठाकरे ने कहा कि मेरे परिवार से कई लोग यहां आ चुके हैं. मेरे पिता ने भी मंदिर निर्माण के लिए यहां शिला लाया था.
Maharashtra Chief Minister and Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray in Ayodhya: Today, I want to announce that not from the state govt, but from my trust, I offer an amount of Rs. 1 crore. #RamTemple https://t.co/HaoGjnu7aE pic.twitter.com/LKsWY9Ab3E
— ANI UP (@ANINewsUP) March 7, 2020
उद्धव ने कहा ट्रस्ट का निर्माण हो गया है. बैंक खाते भी खुल चुके है. मैं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह करता हूं कि महाराष्ट्र से जो राम भक्त आएंगे उनके रहने के लिए जमीन दे. हम महाराष्ट्र भवन बनाएंगे. ताकि महाराष्ट्र के लोग यहां आकर आराम से रह सकेंं.
इस दौरान ठाकरे का विरोध करने वाले संत महंत और हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष को नजर बंद किया गया. हनुमान गढ़ी के संत राजू दास, हिंदू महासभा के महंत परशुराम दास को भी नजरबंद रखा गया. इससे पहले उद्धव ठाकरे 2019 में अयोध्या गये थे.