Maharashtra Elections: महाराष्ट्र चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) में विपक्ष के नेता रहे और मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रवि राजा बीजेपी में शामिल हो गए. रवि का जाना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान के तौर पर देखा जा रहा है.
उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने रवि राजा का पार्टी में किया स्वागत
वरिष्ठ भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस तथा पार्टी की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने राजा का पार्टी में स्वागत किया.
रवि राजा ने कांग्रेस से 44 साल पुरान रिश्ता तोड़ा
रवि राजा ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है और इस तरह से देश की सबसे पुरानी पार्टी के साथ उनका 44 साल का रिश्ता खत्म हो गया है. उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेज दिया है.
देवेंद्र फडणवीस बोले- रवि राजा के बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को मिलेगी मजबूती
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, आज कांग्रेस नेता रवि राजा भाजपा में शामिल हो गए हैं. वह सबसे मजबूत नेताओं में से एक हैं और हमारा मानना है कि उनके भाजपा में शामिल होने से हमें मजबूती मिलेगी. महाराष्ट्र में महायुति के पक्ष में सकारात्मक माहौल है. कल हमारी एक बैठक हुई थी, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार मौजूद थे. हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. नवाब मलिक पर हमारा रुख बिल्कुल साफ है, हमारे अध्यक्ष आशीष शेलार ने पहले ही सब कुछ साफ कर दिया है. हम नवाब मलिक को कोई फायदा नहीं पहुंचाने जा रहे हैं.
रवि राजा के बीजेपी में शामिल होने पर आशीष शेलार ने क्या कहा?
आशीष शेलार ने कहा, राजा मुंबई से जुड़े मुद्दों के संदर्भ में एक विश्वकोश की तरह हैं. वह हमारे पुराने मित्र है. शेलार ने कहा, राजा और उनके समर्थकों के भाजपा में शामिल होने के फैसले से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की संभावनाएं मजबूत होंगी.