Maharashtra News: महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी जारी है. हालांकि प्रदेश में नया सीएम कौन होगा इसको लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. इस बीच बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करने पहुंचे है. मंगलवार को फडणवीस कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करने के लिए उनके सरकारी बंगला वर्षा पर पहुंचे हैं.
फडणवीस ने ली सेहत की जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच शपथ ग्रहण की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे की तबीयत की भी जानकारी ली. कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे आज चेकअप के लिए अस्पताल गए थे. ठाणे के एक अस्पताल में उन्होंने अपना स्वास्थ्य जांच कराया. बता दें, शिंदे की तबीयत खराब होने के कारण मुंबई में होनेवाली महायुति की बैठक को स्थगित करना पड़ा था.
नाराज नहीं है शिंदे- भारतशेत गोगावले
महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़णवीस की मुलाकात पर शिवसेना नेता भरतशेत गोगावले ने कहा है कि ‘देवेंद्र फड़नवीस एकनाथ शिंदे की खराब सेहत के बारे में जानने के लिए उनसे मिलने आए थे.’ यह पूछे जाने पर कि क्या एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे, इसपर उन्होंने कहा कि फैसला होने के बाद एकनाथ शिंदे शपथ लेंगे. भारतशेत गोगावले ने यह भी कहा कि शिंदे खराब स्वास्थ्य के कारण पहले नहीं मिले, वो नाराज नहीं हैं. उनकी पीएम मोदी मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई है और कल भी बैठक हो सकती है’.