Maharashtra Politics : महाराष्ट्र की राजनीति विधानसभा चुनाव के पहले गरम हो चुकी है. प्रदेश की राजनीति में दिग्गज नेता शरद पवार का कद फिर एक बार बढ़ता नजर आ रहा है. अपने चाचा को छोड़कर जा चुके अजित पवार दोबारा परिवार में वापस जा सकते हैं. इस बात के संकेत मिलने लगे हैं. आइए तीन वाकया का जिक्र यहां करते हैं जिससे उपरोक्त बातों को बल मिल रहा है.
- 1. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (एनसीपी-एसपी) के प्रमुख शरद पवार की ओर से कहा गया है कि उनकी पार्टी में किसी भी नेता के संभावित प्रवेश पर निर्णय सभी मिलकर लेंगे. हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि यदि अजित पवार वापस आना चाहते हैं तो उन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा या नहीं.
- 2. पिछले दिनों छगन भुजबल ने शरद पवार से मुलाकात की थी. इसके बाद कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
- 3. एनसीपी के 25 साल पूरे होने के मौके पर अजीत पवार ने शरद पवार की तारीफ की थी जिसके बाद से कयासों का बाजार गरम है. अजित पवार ने कहा था कि शरद पवार ने सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे को उठाया था. इसके बाद उन्होंने अलग होकर नई पार्टी बनाई. उस वक्त से ही वे पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं.
Read Also : Maharashtra Politics : पहले ‘वार’ फिर मुलाकात, शरद पवार से छगन भुजबल के मिलने के क्या हैं मायने
अजित पवार के खेमे में मची है खलबली
अजित पवार जुलाई 2023 में अविभाजित एनसीपी से अलग होकर एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार में शामिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न भी प्राप्म कर लिया था. लोकसभा चुनाव में अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के चार में से तीन सीट पर हारने के बाद से उनके खेमे में खलबली मची हुई है.