14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 2940 मामले, कुल मरीजों की संख्या 44,582

देश में कोरोनावायरस सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में बरपा रहा है.शुक्रवार को राज्य में एक दिन में रिक़ॉर्ड 2940 ऩए मामले सामने आए है.यह अब तक का एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है जब किसी राज्य में एक दिन में इतने मामले सामने आए हो.वहीं, मुंबई के धारावी में आज 53 नए मामले सामने आए है.धारावी में कुल मामलों की संख्या 1478 हो गयी है.राज्य में कुल मरीजों की संख्या 44582 हो गयी है.वहीं, 1517 से ज्यादा मौतें हो चुकी है.

मुंबई : देश में कोरोनावायरस सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में बरपा रहा है.शुक्रवार को राज्य में एक दिन में रिक़ॉर्ड 2940 ऩए मामले सामने आए है.यह अब तक का एक दिन में सबसे बड़ा आंकड़ा है जब किसी राज्य में एक दिन में इतने मामले सामने आए हो.वहीं, मुंबई के धारावी में आज 53 नए मामले सामने आए है.धारावी में कुल मामलों की संख्या 1478 हो गयी है.राज्य में कुल मरीजों की संख्या 44582 हो गयी है.वहीं, 1517 से ज्यादा मौतें हो चुकी है.

राज्य की राजधानी मुबंई में सबसे ज्यादा मामले है.मुंबई में आज 27 मौतें हुई है और कुल मरीजों का आंकड़ा 27 हजार के पार हो गया है.महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में शुक्रवार को कोरोनावायरस के 2940 नए मामले सामने आए है जो एक दिन में सबसे ज्यादा है.इसके साथ ही महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 44 हजार के पार हो गयी है और मृतकों की संख्या बढ़कर 1517 हो गयी है.

वहीं,गुजरात में पिछले 24 घंटे में 363 नए मामले सामने आए है.राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13273 हो गयी है.इनमें से 5880 लोग ठीक हो चुके है जबकि 802 लोगों की मौत हो चुकी है.

मध्य प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 5981 है.वहीं राज्य में इस महामारी से 271 लोगों की मौत हो चुकी है.मध्य प्रदेश के 49 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है. यूपी में कुल मरीजों की संख्या 5515 हो गई है. इनमें से 2171 एक्टिव मरीज हैं जबकि 3204 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. 138 मरीजों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अभी तक एक दिन में अधिकतम 323 मरीज मिलने का रिकॉर्ड है

राजस्थान में आज अब तक कोरोनावायरस के 150 मामले सामने आए है और एक मरीज की मौत हुई है.शुक्रवार को 77 लोग ठीक हुए है और 72 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.राज्य में कुल मामलों का संख्या 6377 हो गयी है.इनमें 152 मौतें भी शामिल है.

दिल्ली में वहीं एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्यादा मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 660 नए कोरोना के मरीज पॉजिटिव आए हैं. इसके साथ ही मरीजों की संख्या बढ़कर 12319 हो गई है.इसके साथ ही मरने वाली की संख्या बढ़कर 208 हो गई है

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 1,18,447 की संख्या को पार कर चुके हैं, लेकिन यदि आप सक्रिय मामलों पर नजर डालें तो इसकी संख्या 50 फीसदी के आसपास है.देश में 22 मई की सुबह 8 बजे तक कुल सक्रिय मामले 66,330 थे, 48,534 लोगों ठीक हुए या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई और 3,583 लोगों की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें