Maharashtra Politics: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मंगलवार को पुलिस को पत्र लिखकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे से खुद की जान को खतरा होने का आरोप लगाया है. वहीं, शिंदे गुट के एक विधायक ने इसे घटिया हथकंडा बताया.
संजय राउत ने अपने पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंद (Eknath Shinde) के बेटे एवं लोकसभा सदस्य श्रीकांत शिंदे ने मुझे मारने के लिए ठाणे के एक अपराधी राजा ठाकुर को सुपारी दी है. मैंने उसी के संबंध में पुष्टि की है. मैं आपको एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सूचित कर रहा हूं. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) आयुक्त को लिखे एक पत्र में आरोप लगाए हैं. जिसकी प्रतियां गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और ठाणे शहर की पुलिस को भी भेजी गईं.
संजय राउत (Sanjay Raut) के पत्र से संबंधित एक सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिकायत को गंभीरता से लिया जाना चाहिए. दुर्भाग्य से शिंदे गुट के विधायकों पर बिल्कुल भी नियंत्रण नहीं है. मुंबई के माहिम इलाके में एक विधायक ने गोलीबारी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
वहीं, शिंदे गुट के एक विधायक संजय शिरसाट ने कहा कि संजय राउत सहानुभूति हासिल करने के लिए घटिया हथकंडा अपना रहे हैं. इसमें कोई शक नहीं कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए. हालांकि, यह मत भूलिए कि राउत बहुत सारे हथकंडे अपनाते रहते हैं, जिनमें कोई तथ्य नहीं होता है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है श्रीकांत शिंदे ऐसा कभी नहीं कर सकते है, फिर भी जांच शुरू की जा सकती है.