22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19: महाराष्ट्र का मालेगांव बना नया हॉटस्पॉट,24 घंटे में 75 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है.लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है.पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में 75 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है.जो कि एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.इसमें 9 पुलिस अधिकारी और 66 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने का अब तक आंकड़ा 500 को पार कर गया है, जिसने सरकार और पुलिस महकमे की चिंता बढ़ा दी है

मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है.लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है.पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में 75 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है.जो कि एक दिन में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.इसमें 9 पुलिस अधिकारी और 66 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने का अब तक आंकड़ा 500 को पार कर गया है, जिसने सरकार और पुलिस महकमे की चिंता बढ़ा दी है.

महाराष्ट्र का मालेगांव कोरोना वायरस के नए हॉटस्पॉट के रूप में उभर कर सामने आया है.जानकारी के मुताबिक, यहां के कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी कर रहे 40 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.पुलिसकर्मियों और एसआरपीएफ जवानों के कोरोना प्रभावित होने से वहां स्थिति और भयावह होती जा रही है.पूरे राज्य में पलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की संख्या 531 पहुंच चुकी है.

बुधवार को मुंबई की आर्थर रोड जेल में तैनात 16 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि उसके पहले 11 पुलिसवाले संक्रमित पाए गए थे. कुल मिलाकर 27 पुलिसकर्मी इस पुलिस स्टेशन में कोरोना पॉजिटिव हो चुके है.कोरोना पॉजिटिव पाए गए पुलिसकर्मियों का इलाज विशेष अस्पतालों में चल रहा है. ज्यादातर पुलिसवालों को क्वारंटाइन किया गया है.

पुलिसकर्मीयों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए अब ज्यादा सावधानियां बरती जा रही है.उम्रदराज पुलिसकर्मियों को घर पर ही रहने के आदेश दिए गए हैं. जो पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं, उन्हें इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए चीजें दी जा रही हैं. हर इलाके के डीसीपी और एडिशनल सीपी को पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग करने के लिए कहा गया है.

वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार के लिए धारावी चुनौती बना हुआ है. अब तक कोरोना वायरस की वजह से 18 लोगों की मौत हो चुकी हैं. बीते दिनों वहां कोरोना के 25 नए मामले सामने आए हैं. जिसके चलते अब कुल 369 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में भी अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. 162 लोग कोरोना से संक्रमित हैं, जिसमें 20 दिन का एक बच्चा भी कोरोना से संक्रमित पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें