14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरद पवार हमारे शीर्ष नेता, बोले अजीत पवार- खत्म हुआ इस्तीफा मामला, एकजुट रहेगा महा विकास अघाड़ी

शरद पवार के एनसीपी अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापसी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उठा सियासी बवाल अब थम गया है. एनसीपी नेता अजीत पवार ने भी कहा है कि शरद पवार हमारे शीर्ष नेता हैं, और उनके इस्तीफे का मामला अब शांत हो गया है. उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि महाविकास अघाड़ी हमेशा रहेगा.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में दो दिनों की सियासी हलचल के बाद शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. राजनीतिक जमीन पर उनके इस्तीफे के बाद जो हलचल उठी थी वो अब लगता है शांत हो गई है. इसी कड़ी में एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा है कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार हमारे शीर्ष नेता हैं. उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफे का मामला अब खत्म हो गया है, इस पर बार-बार चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. अजीत पवार ने कहा कि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) हमेशा एकजुट रहेगा.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल लाते हुए एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. इनके इस्तीफे के बाद एनसीपी नेता, विधायक और सांसदों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं ने एक सुर से इस्तीफा वापस लेने का दबाव बनाया. जिसके बाद शुक्रवार को शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया. इसके बाद उन्होंने एक पीसी भी की थी. हालांकि पीसी में उनके भतीजे और एनसीपी नेता अजीत पवार नहीं शामिल हुए थे.

पीसी से गायब थे अजीत पवार: गौरतलब है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार जब शुक्रवार को मीडिया को संबोधित करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तो उनके भतीजे अजित पवार वहां मौजूद नहीं थे. अजित पवार की गैर-मौजूदगी को लेकर पत्रकारों ने जब उनसे सवाल पूछा, तो शरद पवार ने कहा कि और लोग तो हैं. अब शरद पवार की इस बात पर मीडिया में और भी कई मायने निकाले जा रहे हैं.

Also Read: अगले साल आम चुनाव है.. ऐसे में अभी हटना ठीक नहीं, इस्तीफा वापसी पर बोले शरद पवार

अजित पवार पार्टी के मेहनती नेता: शरद पवार वहीं अजीत पवार को लेकर लग रही अटकलों के दरकिनार करते हुए पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि वो एनसीपी के एक मेहनती नेता है. उन्होंने कहा कि अजीत पवार को लेकर कई गलत धारणाएं हैं, भ्रम का माहौल बनाया जा रहा है, जो कि गलत है. गौरतलब है कि एनसीपी नेता के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें