15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिहाई के बाद संजय राउत ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर गढ़े कशीदे

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना नेता संजय राउत जेल से बाहर आ गये हैं. गुरुवार को संजय राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की जिसमें उन्होनें राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ की है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब एक सौ दिन जेल में बिताने के बाद शिवसेना नेता संजय राउत जेल से बाहर आ गये हैं. गुरुवार को संजय राउत ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. बता दें, संजय राउत को पात्रा चॉल घोटाला मामले में बुधवार को बेल मिली है. इसके एक दिन बाद यानी गुरुवार को वो पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.

उद्धव ठाकरे को भी राहत: संजय राउत की रिहाई से उद्धव ठाकरे को भी राहत मिली है. दरअसल सरकार छिन जाने और शिवसेना के दो भागों में विभाजित हो जाने से आहत उद्धव ठाकरे के लिए राउत की रिहाई राहत भरा संदेश है. वहीं, संजय राउत ने भी उद्धव को लेकर कहा कि उनके जेल में रहने के दौरान पूर्व सीएम ठाकरे उनके परिवार के साथ खड़े रहे.

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ:  शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के नेता संजय राउत ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा की  तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कड़वाहट के माहौल को खत्म करने और देश को एकजुट करने का एक आंदोलन है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश को एकजुट करने और कटुता के माहौल को खत्म करने का आंदोलन है. इसका स्वागत किया जाना चाहिए।.

गौरतलब है कि मुंबई की एक विशेष अदालत ने बुधवार को कथित धनशोधन मामले में संजय राउत की गिरफ्तारी को अवैध और निशाना बनाने की कार्रवाई करार देते हुए उन्हें जमानत प्रदान कर दी थी. इसके बाद उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था. करीब तीन महीने जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया है.
भाषा इनपुट के साथ

Also Read: Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश में प्रचार का अंतिम दिन, राजनीतक दलों ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें