Maharashtra: Hit and Run Case: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में अपनी महिला मित्र को कार से कुचलने के आरोपी और सीनियर ब्यूरोक्रेट के बेटे अश्वजोत गायकवाड़ मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुचले जाने की इस कोशिश में पीड़िता घायल हो गयी है और अस्पताल में भर्ती है. ठाणे पुलिस आयुक्त जयजीत सिंह ने इस मामले में कहा है कि आरोपी अश्वजोत गायकवाड़ समेत दो अन्य आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), एवं 279 (लापरवाही से वाहन चलाने) समेत विभिन्न संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें, घोड़बंदर मार्ग पर एक होटल के पास यह घटना हुई थी, गायकवाड़ की तथाकथित महिला मित्र उससे मिलने गयी थी.
एसआईटी करेगी मामले की जांच
इस मामले की गहन जांच के लिए डीसीपी जोन 5 अमर सिंह जाधव के तहत एक एसआईटी का गठन किया गया है. घटना में अश्वजीत अनिल गायकवाड़ समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है. सीपी ठाणे जय जीत सिंह ने बताया कि घटना के सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच कहासुनी हो गयी तथा महिला कार में से अपना सामान लेकर जाने लगी, इसी बीच गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने उसे कुचलने की कोशिश की, जिससे वह गिर गयी और गंभीर रूप से घायल हो गयी.
#UPDATE | For a thorough investigation, an SIT has been formed under DCP Zone 5 Amar Singh Jadhav in the case in which Ashwajit Anil Gaikwad and others have been named as accused. All aspects are being considered. Statements of witnesses are being recorded and forensic evidence… https://t.co/9IxCIZjhwo
— ANI (@ANI) December 17, 2023
पीड़िता ने बयां किया दर्द
वहीं, पीड़िता ने अपना दर्ज बयां करते हुए कहा कि मेरा अपने प्रेमी के साथ साढ़े चार साल तक रिश्ता रहा. हम एक-दूसरे से पूरी तरह प्यार करते थे. मुझे पहले नहीं पता था कि वह शादीशुदा है. बाद में जब मुझे पता चला तो उसने बताया कि उसकी पत्नी और वह अब साथ नहीं हैं, वे अलग हो गए हैं. उसने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता था. मैं लंबे समय से उसके साथ रह रही थी. जब मैं उस रात उससे मिलने गई, तो वह साथ था उसकी पत्नी. मैं सदमे में थी.
पीड़िता ने कहा कि जब मैं उससे बात करने गयी तो वह आक्रामक हो गया. हमारे बीच झगड़ा हुआ. मेरे दाहिने पैर की तीन हड्डियां टूट गई है, उसका ऑपरेशन किया गया है. मेरे बाएं कंधे से लेकर मेरे कूल्हों तक गहरी चोट है चोटें. मैं अपने शरीर को हिला नहीं सकती. चार दिन पहले मैं एफआईआर दर्ज कराने गयी थी, जिस दिन यह सब हुआ था. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. आज जब मैंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो पुलिस ने आज मेरा समर्थन किया है. भाषा इनपुट से साभार
#WATCH | Thane (Maharashtra) man allegedly running his car over his girlfriend | Victim Priya Singh says, "I had a four-and-a-half-year relationship with my boyfriend. We were completely in love with each other. I did not know earlier that he was married. Later, when I came to… pic.twitter.com/WvFxLZH3g6
— ANI (@ANI) December 16, 2023