Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीती में बीते कुछ दिनों से काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. यहां आये दिन कई तरह के नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेताओं के साथ एक अहम बैठक में अजित पवार ने सीएम बनने की अपनी इच्छा को जाहिर कर दिया है. इच्छा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि, पार्टी का नाम और चिह्न हमारे पास रहेगा. वहीं, दूसरी तरफ पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर सुप्रिया सुले ने भी अपने गुट का दावा जताया है. इन्हीं सभी मतभेदों के बीच शरद पवार ने भी इस बात का खुलासा कर दिया कि, वे पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न पर किसी का दावा नहीं होने देंगे.
पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न पर किये जा रहे दावों पर बात करते हुए शरद पवार ने कहा कि, अगर कल कोई खड़ा होकर मुख्य पार्टी होने का दावा करता है तो इस बात की इजाजत नहीं दी जा सकती. आगे उन्होंने कहा कि, अगर कोई दावा कर रहा है कि, वे चुनाव चिह्न ले लेंगे तो मैं यह स्पष्ट कर दूं कि हम इसकी इजाजत नहीं देंगे. पार्टी का चुनाव चिह्न हमारे पास है, वह कहीं नहीं जायेगा. जो लोग और पार्टी कार्यकर्ता हमें सत्ता में लाए, वे हमारे साथ हैं. शरद पवार ने कहा, मैं आपको बता दूं, मैंने कई प्रतीकों पर लड़ाई लड़ी है और जबतक यह प्रतीक लोगों के दिलों में नहीं है इसके कोई मायने नहीं है. क्या आप लोगों ने पोस्टर्स और बैनर्स देखें हैं? उनमें मेरी तस्वीर सबसे बड़ी है क्योंकि, वे जानते हैं कि, उनके पास भरोसा करने के लिए कुछ और नहीं है.
The party symbol is with us, it is not going anywhere. The people and party workers who brought us to power are with us: NCP President Sharad Pawar https://t.co/IppjUVijAz pic.twitter.com/oKsaULDWIv
— ANI (@ANI) July 5, 2023