Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने 2016 की शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से की गईं सभी नियुक्तियों को रद्द करने के कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश को सोमवार को “अवैध” करार दिया और कहा कि उनकी सरकार फैसले को चुनौती देगी. ममता बनर्जी ने उत्तर बंगाल के रायगंज में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर न्यायपालिका के एक वर्ग और निर्णयों को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है.उन्होंने कहा, सभी नियुक्तियों को रद्द करने का अदालत का फैसला अवैध है. हम उन लोगों के साथ खड़े हैं जिनकी नौकरियां चली गई हैं. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपको न्याय मिले और आदेश को ऊपरी अदालत में चुनौती देंगे.
संदेशखाली विवाद भाजपा द्वारा हमें बदनाम करने की साजिश : सीएम
ममता बनर्जी ने कहा, लोकसभा चुनाव के पहले चरण में हार को भांपने के बाद भाजपा खेमे में खलबली मच गयी है. संदेशखाली विवाद भाजपा द्वारा हमें बदनाम करने की साजिश है. भारतीय जनता पार्टी के नेता न्यायपालिका और उनके फैसलों को प्रभावित कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्च न्यायालय द्वारा 2016 की शिक्षक भर्ती परीक्षा को ‘अमान्य और रद्द’ घोषित करने पर कहा, हम उनके साथ खड़े हैं, जिनकी नौकरियां चली गई.
ममता बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, यह भाजपा का दरबार है. अगर दूसरे लोग गोली चलाएंगे तो वे लोगों को मार डालेंगे और भाजपा चलायेगी ताे वह मामूली बात हो जाती है. आज नहीं यह काफी समय से चल रहा है. यह जजों की गलती नहीं है. यह केंद्र सरकार की गलती है. उन्होंने यहां बीजेपी के लोगों को रखा है. ताकि वे भाजपा पार्टी कार्यालय द्वारा बताए गए अनुसार कार्य करें. ममता ने कोर्ट के आदेश के मुताबिक 25 हजार 753 बेरोजगारों के साथ खड़े रहने का भी आश्वासन दिया. ममता बनर्जी ने कहा, ”शिक्षकों, चिंता मत करो हम तुम्हारे साथ है.
ममता बनर्जी पर अमित मालवीय की टिप्पणी को चंद्रिमा ने बताया टार्गेटेड अटैक, कोलकाता में दर्ज कराई प्राथमिकीभाजपा का ममता पर रामनवमी का अपमान करने का आरोप