18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बांका में बारातियों की बस 11000 हाईटेंशन तार की चपेट में आयी, करंट लगने से 8 लोग झुलसे, 4 रेफर

बिहार के बांका में एक बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. बस के ऊपर बैठे बाराती झुलस गए.

बांका में एक बस पर सवार कई बाराती हाइटेंशन बिजली की तार के चपेट में आकर झुलस गए. बेलहर थाना क्षेत्र के माधुरी टांड़ गांव के पास की ये घटना है. कुमरैल से बारात लौट रही थी. कुछ लोग बस में ऊपर बैठकर सफर कर रहे थे. बस के ऊपर बैठे लोग इस दौरान हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गए. तार में 11000 वोल्ट का करंट दौड़ रहा था. इस हादसे में कुल 8 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें 4 लोगों का इलाज बांका के अस्पताल में किया जा रहा है जबकि 4 लोगों को भागलपुर रेफर किया गया है.

बारातियों की बस हाईटेंशन तार की चपेट में आयी..

मिली जानकारी के अनुसार, सहोड़ा गोविंदपुर से बारात कुमरैल की मुसहर टोली गयी थी. एक बस पर सवार होकर बाराती वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बेलहर थाना क्षेत्र के माधुरी टांड के पास से गुजरने के दौरान 11000 हाईटेंशन तार के संपर्क में बस आ गयी. बस के ऊपर भी कई बाराती बैठे थे. ये बाराती इस तार की जद में आ गए. करंट की वजह से कई बाराती झुलस गए.

ALSO READ: बिहार के पूर्णिया में ट्रक-स्कॉर्पियो की टक्कर में नाना-नाती की मौत, तीन घायलों को हायर सेंटर भेजा गया

8 बाराती झुलसे, 4 लोगों को भागलपुर रेफर किया गया..

बस में करंट दौड़ने और बारातियों के झुलसने से अफरातफरी की स्थिति बन गयी. आनन-फानन में बाराती बस से बाहर निकले. स्थानीय ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और बारातियों की मदद में जुटे. इस हादसे की चपेट में आकर कुल 8 बारातियों के झुलसने की जानकारी सामने आ रही है. जिन्हें फौरन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. इनमें चार लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए इन्हें भागलपुर के मायागंज स्थित JLNMCH अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि 4 बारातियों का इलाज बांका में ही चल रहा है.

8 घायलाें का नाम, 4 रेफर किए गए..

जख्मी लोगों में कुमरैल के विकास कुमार, जीवन कुमार, अशोक मांझी, करण मांझी हैं. शंभूगंज नरसंडा के रतन कुमार, सोहडा के मुकेश मांझी, जोगिया टिल्हा के धीरज कुमार और डुमरिया के राकेश मांझी भी हादसे का शिकार बने हैं. वहीं इन 8 घायलों में 4 लोगों को भागलपुर रेफर किया गया है. अशोक मांझी, करण मांझी, मुकेश मांझी और राकेश मांझी की स्थिति अधिक गंभीर है जिन्हें भागलपुर रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें