माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की तबीयत बिगड़ने की खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसे कड़ी सुरक्षा के साथ अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. आपको बता दें कि मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद है.
मीडिया में सूत्रों के हवाले से जो खबर चल रही है उसके अनुसार, पिछले कुछ दिनों से मुख्तार अंसारी यूरिनल इंफेक्शन की वजह से परेशानी में था. उसे बीती रात जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया. बताया जा रहा है कि डॉक्टर्स ने शुरुआती जांच के बाद सर्जरी की बात कही. इसके बाद मुख्तार को सर्जिकल इंटरवेंशन के लिए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया.
मुख्तार अंसारी ने कोर्ट को क्या बताया
जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने 21 मार्च को बाराबंकी जिले की अदालत के समक्ष कहा था कि जेल में उसे जहरीला पदार्थ मिला हुआ खाना परोसा जा रहा है जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई है. खराब स्वास्थ्य का हवाल देते हुए, अंसारी एंबुलेंस के फर्जी पंजीकरण मामले में जिले की सांसद-विधायक अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए थे.
Read Also : Abbas Ansari News: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को शस्त्र लाइसेंस मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत
माफिया मुख्तार अंसारी ने अपने वकील रणधीर सिंह सुमन के माध्यम से आवेदन दाखिल किया था और कहा था कि 19 मार्च की रात खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर दिया गया है. इस वजह से तबीयत खराब हो गई. ऐसा लग रहा है कि मेरी जान चली जाएगी. अंसारी ने आरोप लगाया कि 40 दिन पहले भी इसी तरह खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर देने का काम किया गया था.
अंसारी के भाई ने क्या कहा
गौर हो कि मऊ से कई बार विधायक रह चुके मुख्तार अंसारी को कई मामलों में सजा सुनाई गई है. इस वक्त वह बांदा की जेल में बंद है. अंसारी के भाई और गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी ने बताया है कि मंगलवार तड़के उन्हें मोहम्मदाबाद थाने से मैसेज मिला कि मुख्तार की तबीयत खराब है और उसे बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.