Munger News : मुंगेर. मुंगेर में अवैध बालू, पत्थर और मोरंग का काला कारोबार बड़े पैमाने पर होता है. जब भी पुलिस, खनन और परिवहन विभाग छापेमारी अभियान चलाती है, तो भारी वाहनों को यातायात नियम के उल्लंघन में पकड़ा जाता है. लेकिन जब्त वाहनों को रखने के लिए किसी के पास भी न तो चिह्नित स्थान है और न ही व्यवस्था. इस कारण भारी वाहनों को थाना के सामने सड़क किनारे ही खड़ा कर दिया जाता है. जब तक जुर्माना वसूली अथवा न्यायालय से वाहन छोड़ने का आदेश नहीं आता, तब तक भारी वाहन यूं ही सड़क किनारे खड़े रहते हैं. कहीं महीनों से ट्रक खड़े हैं, तो कहीं हफ्ते-दस दिन से हाइवा व ट्रक सड़क पर लगे हैं. इस कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है. वहीं दूसरी ओर दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है.
मुफस्सिल थाना के सामने सड़क किनारे खड़े रहते हैं वाहन
मुंगेर-सीताकुंड मुख्य मार्ग अति व्यस्ततम मार्ग में एक है. इस मार्ग से सीताकुंड के लिए गाड़ियां चलती हैं. कभी-कभी बरियारपुर, खड़गपुर और जमुई के लिए वाहनों का परिचालन होता है. जबकि इसी होकर श्रीकृष्ण सेतु मार्ग पर जाने के लिए बड़ी संख्या में वाहनों का परिचालन होता है, जो नंदलालपुर के समीप लिंक रोड से पुल के एप्रोच पथ पर चढ़ते हैं. मुंगेर अभियंत्रण महाविद्यालय, राजकीय आइटीआइ, कृषि विज्ञान केंद्र, आइटीसी दूध फैक्ट्री, मुंगेर सदर ब्लॉक सहित अनेक सरकारी कार्यालय इसी मार्ग में हैं. साथ ही 50 गांवों के लोग भी इस मार्ग का ही उपयोग आवागमन के लिए करते हैं. इसी मार्ग में मुफस्सिल थाना है. उसके मुख्य गेट के सामने मुख्य सड़क के किनारे हमेशा दो-तीन जब्त ट्रक व हाईवाखड़ी रहती है. ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को बालू लदे कई वाहनों को जब्त किया. इसे मुफस्सिल थाना के सामने ही सड़क किनारे खड़ा रखा गया है. इससे सड़क का आधा भाग अतिक्रमित हो गया. जबकि उसके बगल में ही बालू का ढेर लगा है. इस कारण मात्र तीन फीट की सड़क पर ही वाहनों का परिचालन हो रहा. इस कारण बारबार यहां जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. यह कोई पहला अवसर नहीं है. यहां जब्त बड़े वाहनों के खड़े करने से हमेशा ट्रैफिक समस्या उत्पन्न होती रही है.
कासिम बाजार व जमालपुर थाना के सामने भी खड़े हैं ट्रक
कासिम बाजार थाना जब भी ट्रक, हाइवा व ट्रैक्टर पकड़ता है, तो उसे लेकर सीधे थाना आ जाता है. और इन वाहनों को थाना के सामने खड़ा कर दिया जाता है. इस कारण सड़क की चौड़ाई छोटी हो जाती है. विदित हो कि कई वार्ड के लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं. इस क्षेत्र के लोग एनएच-80 जाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं. एक महीने से थाना के सामने सड़क पर एक ट्रक खड़ाहै. दूसरी ओर मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग सफियासराय थाना के सामाने जहां जब्त वाहनों को खड़ा किया जाता है. वहीं जमालपुर थाना के सामने भी भारी वाहनों को खड़ा करने का सिलसिला चलता आ रहा है. जमालपुर थाना के सामने मुख्य मार्ग के सड़क किनारे महीनों से एक ट्रक खडाहै. उस पर बालू लदा हुआ है. अब तो ट्रक पर लदे बालू पर झाड़ियां भी उग आयी हैं.
थानों के सामने ही भारी वाहनों से होती है यातायात की समस्या
मुंगेर जिले में आधे दर्जन से अधिक थाने मुख्य सड़क किनारे स्थित हैं. हेमजापुर, नयारामनगर, शामपुर पिकेट, गंगटा, तारापुर, हरपुर थाना सड़क किनारे स्थित हैं. ऐसे में जब कोई अवैध सामग्री लदा भारी वाहन पकड़ा जाता है, तो उसे थाना के सामने ही सड़क किनारे खड़ा कर दिया जाता है. तारापुर थाना चौक पर यही स्थिति है. यह भीड़-भाड़ वाला चौक है. यहां भी थाना के सामने मुख्य सड़क किनारे जब्त वाहन खड़े कर दिये जाते हैं. इससे ट्रैफिक समस्या बनी रहती है.