21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चालक को आया हार्ट अटैक, राजस्थान के नागौर में बोलेरो ने 10 से ज्यादा लोगों को कुचला, दो की मौत

Rajasthan Accident : राजस्थान के नागौर में बोलेरो ने आठ लोगोे को कुचल दिया है. बताया जा रहा है कि चालक को हार्ट अटैक आया था.

राजस्थान के नागौर से बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार यहां एक बोलेरो ने दस से ज्यादा लोगों को कुचल दिया है. बताया जा रहा है कि चालक को हार्ट अटैक आया जिसके बाद यह हादसा हुआ. तेज रफ्तार में बोलेरो शोभायात्रा में घुस गई जिससे दो की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल है.

किस इलाके में हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के नागौर स्थित डेगाना में विश्वकर्मा जयंती के दौरान हादसा हुआ जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. दरअसल, एक बेकाबू बोलेरो शोभायात्रा में घुस गई जिसकी चपेट में दस से ज्यादा लोग आ गये. हादसे में दो की मौत हो गई है. घायलों को इलाज के लिए अजमेर रेफर कर दिया गया है. कुछ घायलों का डेगाना में भी इलाज किया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार, बोलेरो चालक को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उसने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया. बोलेरो लोगों को कुचलती हुई आगे निकल गई जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि बोलेरो भीड़ में तेजी से घुस रही है और वहां मौजूद लोगों को कुचलती हुई आगे निकल रही है. वीडियो में दिख रहा है कि बोलेरो चालक शोभायात्रा के पीछे धीरे-धीरे चल रहा है. इसके कुछ देर के बाद अचानक से बोलेरो गाड़ी की स्पीड बढ़ जाती है.

छत्तीसगढ़ में भी हो चुका है ऐसा हादसा

आपको बता दें कि साल 2021 में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ऐसा ही हादसा सामने आया था. जिले के पत्थलगांव में एक तेज रफ्तार बेकाबू कार मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली गई शोभायात्रा के बीच घुस गई थी. इस हादसे में एक की मौत हुई थी जबकि कई लोग घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें