झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा के श्री श्री 1008 झुंझुंनू वाली श्री राणीसती दादी जी के नवनिर्मित मंदिर में शहर के 13 दादी भक्त परिवारों की ओर से विशेष पूजा-अर्चना के साथ चांदी का छत्र अर्पित किया गया. शुक्रवार को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर बरगढ़ से आये पंडित महेश मिश्रा द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच छत्र अर्पण की विशेष पूजा करवायी. पूजा में उक्त 13 परिवार की ओर से पूजा की गयी एवं दादी जी का जयकारा लगाते हुए दादी जी के दरबार के ऊपर छत्र लगाया गया.
अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर लगाये छप्पन भोग
इस अवसर पर दादी जी का मंगल पाठ आयोजित किया गया, जिसमे दादी महिला मंडल की मंगल पाठ वाचिका संगीता लोधा, मधू मोदी व निर्मला जालान ने एक से बढ़कर एक भजनों के साथ मंगलपाठ का रसपान करवाया. मंगलपाठ से पूर्व दादी जी की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर उन्हें छप्पन भोग लगाया गया. दादी मंदिर में छत्र अर्पण करने वालों में संगीता देवी-निशांत अग्रवाल, प्रमिला देवी, कैलाश रेखानी, उर्मिला देवी, भवानी शंकर मित्तल, कमला देवी, रामरतन अग्रवाल, सरला देवी, सुभाष बोंदिया, अनिता देवी, मनोज बंसल, मंजू देवी, सुरेश मोर, सुजाता देवी, सुनील खेतान, ज्योति देवी, विजय बाधान, अनिता देवी, सुनील केड़िया, सुधा देवी, दिनेश अग्रवाल, गुंजन देवी, कौशल भुवानीया, संगीता देवी, अनिल अग्रवाल को श्री राणीसती चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दादी जी की चुनरी व दुपट्टा पहना कर उनका अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर दादी जी के प्रसाद का भी भक्तों ने आनंद उठाया.
25 जनवरी को मंदिर का हुआ था उद्घाटन
विदित हो कि श्री राणीसती चेंरिटेबल ट्रस्ट झारसुगुड़ा के तत्वावधान में नवनिर्मित दादी मंदिर का गत 25 जनवरी को भव्य समारोह के साथ उद्घाटन हुआ था. लोकार्पण के बाद से मंदिर में आ रहे भक्तों द्वारा श्रद्धा स्वरूप मंदिर की आवश्यकताओं को देखते हुए उसे पूरा करने में योगदान दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है