Rourkela News: सुंदरगढ़ जिला स्तरीय अनाज संग्रह समिति की बैठक गुरुवार को विकास भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन ने की. बैठक में ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष और तलसरा के विधायक भवानी शंकर भोई, सुंदरगढ़ विधायक योगेश कुमार सिंह, राजगांगपुर विधायक सीएस राजेन एक्का, जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू, बणई उपजिलापाल अक्षय पिल्ले, पानपोस उपजिलापाल विजय नायक मौजूद थे. बैठक में जिले में खरीफ अनाज संग्रह प्रक्रिया पर चर्चा की गयी. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य उपलब्ध कराने, इनपुट समर्थन आदि उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस वर्ष के खरीफ अनाज संग्रहण के लिए 20 दिसंबर को बैठक निर्धारित की गयी है. इस वर्ष 54441 पंजीकृत किसानों से कुल 194338.235 मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित है. इस अनाज संग्रहण कार्य में महिला स्व-सहायता समूहों की भी सहायता ली जायेगी. इस बार सात स्वयं सहायता समूह इस कार्य में लगेंगे. अनाज संग्रहण की प्रक्रिया को और भी आसान बनाने के लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष संख्या 1804357461 जारी किया गया है, इसके अलावा, यदि किसानों के पास अनाज संग्रह के लिए कोई अन्य जानकारी या प्रश्न है, तो वे आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं.
मंडियों के प्रबंधन के लिए किये गये हैं पुख्ता इंतजाम
इसके लिए जिले में 133 अनाज संग्रहण केंद्र खोलने का लक्ष्य है, जिसमें सात महिला स्वयं सहायता समूह और 47 लैंपस शामिल हैं. इसी प्रकार, मंडियों के बेहतर प्रबंधन के लिए विभिन्न उपाय किये गये हैं, जैसे अनाज के अवैध व्यापार या तस्करी को रोकने के लिए बोर्ड क्षेत्रों में सीसीटीवी प्रणाली, गश्त प्रणाली, सीसीटीवी से आवाजाही पर नजर रखने के लिए विशेष नियंत्रण कक्ष प्रणाली आदि की व्यवस्था की गयी है. इसी प्रकार प्रत्येक अनाज संग्रहण केंद्र की निगरानी के लिए मंडी नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों को भी नियुक्त किया गया है. इस अनाज संग्रहण के बारे में व्यापक जन जागरूकता पैदा करने पर भी जोर दिया गया.सभी विभागीय अधिकारियों को अनाज संग्रहण मंडी में गोदाम, पिंडी, जांच उपकरण, पेयजल, छाया व्यवस्था और शौचालय आदि तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी दुर्गा चरण बेसरा, डीआरसीएस उमा शंकर दास, अतिरिक्त आपूर्ति पदाधिकारी, अन्य विभागीय अधिकारी, बड़ी संख्या में किसान एवं मिलर्स उपस्थित थे. धान का उठाव सुचारू रूप से कैसे सुनिश्चित किया जाये, इस पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है