26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: राधिका ज्वेलर्स में लूट के प्रयास का दूसरा आरोपी कलुंगा से गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद

Rourkela News: राधिक ज्वेलर्स में सात सिंतबर को लूट के प्रयास में शामिल दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पिस्तौल व कारतूस बरामद हुआ है.

Rourkela News: उदितनगर मुख्य मार्ग स्थित राधिका ज्वेलर्स में लूट की कोशिश कर पूरे इलाके को खौफजदा करनेवाले दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस को एक पिस्तौल भी मिली है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आरोपी की पहचान बिहार के औरंगाबाद निवासी गोलू कुमार गिरी के रूप में हुई है. वह कलुंगा में संतोष कुमार के घर में किराये पर रहता था. उसे अदालत में पेश कर दिया गया है. वहीं बाकी के आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. उदितनगर आंबेडकर चौक के पास स्थित राधिका ज्वेलर्स में सात सितंबर की रात चार अज्ञात बदमाशों ने पिस्तौल की दिखाकर लूटपाट की कोशिश की थी. लुटेरों ने दुकान के अंदर घुसकर कर्मचारियों, मालिक और ग्राहकों को खौफजदा कर दिया था. इस दौरान चुपके से दुकान के बाहर आकर मालिक राजेश प्रसाद ने शोर मचाया, तो वहां जुटी भीड़ ने एक बदमाश को पकड़ लिया था. जबकि मौके का फायदा उठाकर तीन बदमाश वहां से भाग निकले थे. सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ द्वारा पकड़े गये बदमाश को हिरासत में लेने के साथ ही एक बाइक जब्त की थी. उससे पूछताछ करने के अदालत में पेश कर दिया था. पुलिस ने पहले ही संदेह जताया था कि वारदात में शामिल लोग दूसरे राज्य के हो सकते हैं. लिहाजा पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी इस सिलसिले में सहयोग मांगा गया था. अलग-अलग टीम गठित कर तेजी से जांच की जा रही थी.

वारदात से इलाके में फैल गयी थी सनसनी

राधिका ज्वेलर्स में लूट के प्रयास की वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. बदमाशों की इस हिमाकत को लोग आसानी से हजम नहीं कर पा रहे थे. मामले में तत्काल जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग स्थानीय दुकानदारों ने की थी. वारदात के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी थी. जिस कारण बदमाश अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाये थे. वहीं मुख्य मार्ग में इस तरह की हिमाकत से लोग भयभीत थे.

कलुंगा आया था गोलू, पुलिस ने दबोचा

पुलिस के अनुसार गोलू अपना कुछ सामान लेने 18 सितंबर की रात कलुंगा आया था. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोचा. उसके पास से एक पिस्तौल, जीवित कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें