17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: सीटू ने 15 सूत्री मांगों के समर्थन में मनाया अखिल भारतीय मांग दिवस, आरएलसी कार्यालय पर प्रदर्शन

Rourkela News: सीटू और स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर सोमवार को राउरकेला में आंचलिक श्रमायुक्त कार्यालय पर 15 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया.

Rourkela News: सीटू और स्टील वर्कर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर सोमवार को राउरकेला में सेल के अधीन सभी इस्पात संयंत्रों में काम करने वाले ठेका श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय मांग दिवस मनाया गया. इसके तहत राउरकेला कॉन्ट्रेक्टर वर्कर्स यूनियन, स्टील कर्मचारी ट्रेड यूनियन और एनएसपीसीएल वर्कर्स यूनियन द्वारा सेक्टर पांच में आंचलिक श्रमायुक्त (केंद्रीय) कार्यालय के समक्ष 15 सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके बाद प्रधानमंत्री और केंद्रीय श्रम एवं इस्पात मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया. प्रदर्शन की अध्यक्षता सीटू के जिला उपाध्यक्ष श्रीमंत बेहरा ने की. इसमें सीटू के राज्य उपाध्यक्ष विमान मैती, राज्य सचिव बसंत नाइक, राउरकेला कॉन्ट्रैक्टर्स वर्कर्स यूनियन के सचिव बीपी महापात्रा, राज किशोर प्रधान, अरु दास, लक्ष्मीधर नायक, प्रभात मोहंती, विश्वजीत माझी, विनय बेहुरिया, बाछीराम बेहरा, अनादि साहू, एनएसपीसीएल वर्कर्स यूनियन के सचिव दिवाकर महाराणा, बसंत पाढ़ी, बुबुन मैती, सुरेंद्र बेहरा, विजय परिदा, शत्रुघ्न बेहरा, गोविंद बारिक, ब्रज किशोर बेहुरिया, धनेश्वर धल, विघ्न साहु, एनसी बेहरा, जन्मेजय घोष, सुभाष गौड़, महेश्वर परिडा, रवि नारायण पात्र, सूरज दास, कैलास बड़तिया, स्टील कर्मचारी ट्रेड यूनियन के सचिव रत्नाकर नायक, अरिंदम दत्त ने केंद्र सरकार और सेल प्रबंधन से ठेका श्रमिकों के वेतन वृद्धि की मांग की.

प्रधानमंत्री, केंद्रीय श्रम मंत्री व इस्पात मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

इन 15 सूत्री मांगों में मजदूर विरोधी चार श्रम कोड को वापस लेने, सेल, आरआइएल और फेरोस्क्रैप कॉरर्पोरेशन का निजीकरण बंद करने, स्थायी नौकरियों में स्थायी रोजगार और समान काम के लिए समान वेतन, रात्रि पाली में नियमित श्रमिकों के लिए कैंटीन और भुगतान जैसी मांगें शामिल थीं. वहीं ठेका श्रमिकों को 20 प्रतिशत पूजा पूर्व बोनस का भुगतान और एनजेसीएस में स्थायी श्रमिकों को वेतन अनुबंध, बोनस और 39 महीने के बकाया का भुगतान मांग को लेकर राउरकेला आंचलिक श्रमायुक्त (केंद्रीय) के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री, केंद्रीय श्रम मंत्री और इस्पात मंत्री को ज्ञापन दिया गया है.

इस्पात श्रमिकों को सम्मानजनक बोनस की मांग पर आरएमएस ने किया प्रदर्शन

हिंदू मजदूर सभा (एचएमएस) से संबद्ध राउरकेला मजदूर सभा (आरएमएस) की ओर से दुर्गापूजा से पूर्व इस्पात श्रमिकों को सम्मानजनक बोनस देने समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को बिसरा चौक पर प्रदर्शन किया गया. मांगें पूरी नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. आरएमएस के अध्यक्ष शशधर नायक ने कहा है कि इस्पात श्रमिकाें की मेहनत व लगन के बल पर ही राउरकेला स्टील प्लांट में उत्पादन व उत्पादकता बढ़ रही है. जिस कारण कर्मचारी दुर्गापूजा से पूर्व सम्मानजनक बोनस पाने के हकदार हैं. इसके अलावा 39 महीनों का बकाया एरियर प्रदान करने, ठेका श्रमिकों को 20 फीसदी बोनस देने को लेकर भी उन्होंने सेल प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कराया. अन्य में अक्षय कुमार नायक, कलाकार साहू, प्रमोद कुमार दास, असित दास, सिद्धेश्वर बल, खगेंद्र बेहेरा, दिलीप कुमार जेना, सत्यानंद बेहेरा, पतितपावन जेना, सोमनाथ स्वांई, सूर्य बास्के, प्रभाकर चंपतिराय, रमेश मोहंती, रमेश महाराणा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें