राउरकेला. ब्राह्मणीतरंग थाना अंतर्गत झराबहाल चर्च में बीती रात करीब एक दर्जन सशस्त्र बदमाशों ने हमला कर 10 लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली. बदमाशों ने चर्च में उस समय मौजूद फादर सहित दो लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वारदात की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घायलों को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल लाया गया है. जहां जोनल डीएसपी निर्मल महापात्र ने पीड़ितों से वारदात की पूरी जानकारी ली. खुद डीआइजी ब्रजेश राय भी आरजीएच पहुंचे और घायलों से बातचीत की.
ग्रिल तोड़कर चर्च में घुसे थे बदमाश
पीड़ितों के अनुसार, एक दर्जन के करीब हथियारबंद बदमाश शुक्रवार देर रात ग्रिल तोड़कर चर्च के अंदर आ गये. सभी बदमाश लूट के इरादे से पहुंचे थे. दरअसल सेंट जॉन स्कूल में एडमिशन के रुपये चर्च में जमा हुए थे. चर्च कैंपस में ही घर और कार्यालय भी है. जहां पर नीरिल बिलुंग और एल्विस खालको रहते हैं. सशस्त्र बदमाशों ने दोनों की बांधकर पिटाई कर दी. इसके बाद कार्यालय और घर के सभी हिस्सों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. अलमारी आदि खोलकर 10 लाख रुपये से अधिक अपने साथ लेकर चले गये. यह रुपये स्कूल में चल रहे एडमिशन सहित अन्य चैरिटेबल कार्य के लिए दान में मिले थे. बदमाशों ने दोनों फादर के मोबाइल छीन कर बाथरूम के टॉयलेट में फेंक दिया, ताकि किसी को भी मदद के लिए नहीं बुलाया जा सके. शनिवार सुबह सिस्टर के चर्च पहुंचने के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी.
बदमाशों की तलाश जारी
जोनल डीएसपी निर्मल महापात्र ने कहा कि वारदात शुक्रवार की रात हुई है. पीड़ितों से बयान लिये गये हैं. साथ ही साइंटिफिक टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है. पीड़ितों ने जो बयान दिये हैं, उसके आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की गयी है. वहीं आरजीएच के निदेशक डॉ गणेश दाश ने बताया कि दोनों फादर की हालत स्थिर बतायी गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि लूटी गयी नकदी की राशि 10 लाख रुपये थी और यह नकदी छात्रावास और अन्य स्थानों से एकत्र की गयी थी. उन्होंने बताया कि 10-12 लोगों ने फादर पर लाठी और लोहे की छड़ से हमला किया. फादर एल्विस खालको ने कहा कि जब बदमाश ग्रिल का दरवाजा तोड़कर चर्च में घुसे, तब हम सो रहे थे. फादर बिलुंग ने कहा कि वहां 10-12 लोग थे. उन्होंने हमें बांध दिया और जब हम चिल्लाये, तो उन्होंने हम पर हमला किया और घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है